India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार को सेना के काफिले को निशाना बनाया गया। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मार्गट इलाके में एक सैन्य वाहन के पास हुए विस्फोट में दस पाक सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। बम निरोधक दस्ते को निशाना बनाकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हमला किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। विद्रोही समूह बीएलए ने हाल के महीनों में बलूचिस्तान में लगातार पाक सेना और सरकारी कर्मियों को निशाना बनाया है। शुक्रवार के हमले के बाद भी बीएलए ने बयान जारी कर कहा था कि उसके लड़ाकों ने इसे अंजाम दिया है।
क्वेटा में हुए इस विस्फोट के बाद शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के चार जवान मारे गए हैं। शुक्रवार देर रात बीएलए के प्रवक्ता जियांद बलूच ने कहा कि उनके हमले में दस सैन्यकर्मी मारे गए हैं। जियांद बलूच ने कहा कि क्वेटा के मार्गट में रिमोट कंट्रोल आईईडी हमले में पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में सैन्य वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी दस जवान मारे गए।
भविष्य में भी हमले करेंगे: बीएलए
बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा में हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वह भविष्य में भी इस तरह के हमले करेगी। बीएलए ने कहा है कि दुश्मन सेना (पाक सेना) के खिलाफ हमारा अभियान तीव्रता के साथ जारी रहेगा। बीएलए का कहना है कि पाकिस्तान की सरकारी सेना बलूचिस्तान के लोगों पर अत्याचार करती है। ऐसे में वह अपने लोगों की आजादी के लिए लड़ रही है।
बीएलए ने हाल के दिनों में पाक सेना पर हमले तेज कर दिए हैं। हाल ही में बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर पाक सेना और सरकार को हिलाकर रख दिया था। पाकिस्तानी सेना बीएलए के खिलाफ अभियान चलाने की बात कह चुकी है, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है। पाक सेना बीएलए के सामने बेबस नजर आ रही है।