India News (इंडिया न्यूज),Brian Johnson: टेक अरबपति और एंटी-एजिंग रिसर्चर ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत आए थे, लेकिन यहां की खराब वायु गुणवत्ता ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि वे जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के पॉडकास्ट को बीच में ही छोड़कर चले गए। जॉनसन ने बताया कि भारत के वायु प्रदूषण के कारण उनकी त्वचा पर चकत्ते पड़ गए, साथ ही उनकी आंखों और गले में जलन भी हुई।

N95 मास्क पहने हुए थे

ब्रायन जॉनसन अपने भारत दौरे के दौरान निखिल कामथ के पॉडकास्ट WTF का एक एपिसोड रिकॉर्ड कर रहे थे। बातचीत 5-स्टार होटल के कमरे में हो रही थी, जिसमें एयर प्यूरीफायर भी लगा हुआ था। इसके बावजूद जब जॉनसन को सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो वे बीच में ही शो छोड़कर चले गए। जब उनसे रिकॉर्डिंग के दौरान भारत की वायु गुणवत्ता पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “मैं आपको ठीक से नहीं देख पा रहा हूँ।”

खराब था एयर क्वालिटी इंडेक्स

कमरे का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगभग 120 था, जो आम तौर पर मिड-रेंज में आता है, लेकिन जॉनसन के अनुसार, कमरे में बाहरी हवा घूम रही थी, जिससे उनका एयर प्यूरीफायर बेअसर हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पूरी घटना की पुष्टि की।

अमेरिका भी चिंतित

ब्रायन जॉनसन ने भारत की वायु गुणवत्ता को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि “भारत में प्रदूषण एक अदृश्य समस्या है, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका में मोटापा है।” उन्होंने बताया कि जब वे अमेरिका लौटे तो उन्हें पहली बार मोटापे की गंभीरता का एहसास हुआ। उन्होंने लिखा, “जब मैं अमेरिका लौटा तो मैंने देखा कि मोटापा हर जगह है। अमेरिका की 42.4% आबादी मोटापे से ग्रस्त है, लेकिन चूंकि मैं इसे हर दिन देखता था, इसलिए मुझे इसकी गंभीरता का एहसास नहीं हुआ।”

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार

इस बीच, दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। सोमवार को आयोग (CAQM) ने दिल्ली के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज 3 को हटा दिया, क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से नीचे आ गया था। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण मौसमी नहीं बल्कि संरचनात्मक समस्या है, जिसका समाधान दीर्घकालिक प्रयासों से ही हो सकता है। ब्रायन जॉनसन के पॉडकास्ट छोड़ने की घटना ने एक बार फिर भारत में वायु गुणवत्ता की समस्या को लेकर बहस छेड़ दी है। क्या भारत आने वाले समय में इस गंभीर समस्या का समाधान ढूंढ पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा।

इन देशों में बैन है एग्जिट पोल और सर्वे, आखिर क्या है इसका भारत में नियम और कैसे करता है काम?

हावेरी जिले में घायल हुए 7 साल के बच्चे की चोट पर नर्स ने टांके की जगह लगा डाली फेवीक्विक, वायरल वीडियो में नर्स ने कही ऐसी बात कि…?

भाटापारा नगर पालिका चुनाव में कौन मारेगा बाजी, भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर