India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump: अमेरिका के फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर कथित तौर पर तीन नागरिक विमानों ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने F-16 लड़ाकू विमान भेजे। रिपोर्ट के मुताबिक, F-16 लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स तैनात किए और तीनों नागरिक विमानों को इलाके से बाहर खदेड़ दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई क्षेत्र का उल्लंघन सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हुआ। इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं है कि तीनों विमान पाम बीच हवाई क्षेत्र में क्यों उड़े। हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रही हैं।

नागरिक विमानों ने हवाई क्षेत्र का किया उल्लंघन

पाम बीच पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उस महीने ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान शहर के ऊपर तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया गया। दो उल्लंघन 15 फरवरी को और एक उल्लंघन राष्ट्रपति दिवस 17 फरवरी को हुआ। वेलिंगटन (एक अंतर्देशीय समुदाय) के ऊपर हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का जवाब देने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों की रिपोर्टें थीं। NORAD ने 18 फरवरी को पाम बीच के ऊपर एक और नागरिक विमान के उड़ने की भी सूचना दी। आयरिश स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प अपने रिसॉर्ट में तब पहुंचे जब F-16 विमानों ने विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर निकाल दिया।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखी गिरावट, खरीदारी से पहले यहां चेक करें कीमत

Trump ने दुत्कारा तो ब्रिटेन ने दिया ऐसा सहारा, आग बबूला हो गए दुनिया के 2 ताकतवर देश, अब किस ओर बढ़ेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Today Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बारिश ने बढ़ाया ठंड, जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त