India News (इंडिया न्यूज), Time Traveller Third World War Prediction: इन दिनों दुनिया भर में तबाही की कई भविष्यवाणियां वायरल हो रही हैं। बाबा वेंगा से लेकर नास्त्रेदमस तक कई भविष्य वक्ताओं ने डराने वाले दावे कर दिए हैं। इन सबके बीच हाल ही में एक टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी जबरदस्त वायरल हो रही है, जिसमें उसने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर खुलासा किया है। इस शख्स ने बताया कि आने वाले वक्त में दुनिया के कई देशों के बीच जंग छिड़ेगी और इस जंग में एक ताकतवर नेता भी मारा जाएगा। इस नेता के नाम का खुलासा भी हो चुका है।

Third World War से पहले क्या होगा?

दुनिया के खौफनाक भविष्य को लेकर एक फिलिप्स नाम के शख्स ने अंग्रेजी वेबसाइट मिरर को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा किया है। इस शख्स का कहना है कि वो टाइम ट्रैवरल है और 2043 से आया है। उसने दावा किया है कि जल्द ही तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने वाला है। उसने कुछ साल पहले दावा किया था कि तीसरे विश्व युद्ध से पहले कोरिया और अमेरिका के बीच एक युद्ध होगा। फिलिप्स का दावा है कि इस जंग में अमेरिका एक न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल करेगा और इसकी वजह से नॉर्थ कोरिया हार जाएगा और इस देश के सबसे पावरफुल नेता की मौत हो जाएगी।

दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशों की लिस्ट से भारत हुआ बाहर? इस मुस्लिम देश को मिली एंट्री, जानें क्या है वजह

कौन से देश जंग में होंगे शामिल

इस शख्स का दावा है कि नॉर्थ कोरिया के हारने के बाद तीसरा विश्व युद्ध छिड़ेगा और इस युद्ध में फ्रंट पर रूस, चीन ब्रिटेन और अमेरिका के साथ कई और देश भी शामिल होंगे। ये युद्ध कई देशों को तबाह कर डालेगा क्योंकि कई जगहों पर खुलकर परमाणु बम फोड़े जाएंगे, इस हमले में करोड़ों जानें जाएंगी और कम समय में भयानक तबाही मचाने के बाद जल्द ही ये युद्ध खत्म भी हो जाएगा। इस शख्स ने दावा किया था कि ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनेंगे जो एकदम सही साबित हुआ है।

होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप से मिलने रवाना हुए नेतन्याहू, सदमे में दुनिया भर के मुसलमान