India News (इंडिया न्यूज),Viral News: प्रेग्नेंसी किसी भी महिला के लिए सबसे अहम पड़ाव होता है और इस दौरान उसे सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस समय को मजाक समझते हैं और छोटी-छोटी तरकीबें करते हैं। इन दिनों एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए खुद को प्रेग्नेंट कर लिया ताकि वो मुफ्त में हवाई जहाज में यात्रा कर सके। जब उसने यह कहानी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की तो यह तुरंत लोगों के बीच वायरल हो गई।
पैसे बचाने के लिए किया ये काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रेस हेल नाम की महिला ने हाल ही में इंग्लैंड से स्कॉटलैंड जाने वाली रयानएयर की फ्लाइट में अपने पैसे बचाने के लिए यह तरीका अपनाया। इसे लेकर उसने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया कि उसने ओवरकोट के नीचे कुछ जैकेट छिपाए और प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का नाटक किया।
टेक्सास के डलास की 20 वर्षीय हेल ने व्हाट्सएप से बताया कि मुझे ऐसा करने में डर लग रहा था लेकिन यह चीज मेरे लिए काफी मजेदार थी। अपनी कहानी शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद को 26 हफ्ते की प्रेग्नेंट महिला में अपने तरीके से बदला क्योंकि 28 हफ्ते में यात्रा करने के लिए आपको डॉक्टर के नोट की जरूरत होती है।अपने बेबी बंप में मैंने जैकेट के अंदर मेकअप किट को इस तरह से सेट किया कि वो बेबी बंप जैसा दिखे। मैंने ये सब इसलिए किया ताकि मेरे नकली बंप का सामान बाहर न दिखे क्योंकि ऐसा करना शर्मनाक होता और मैं धोखेबाज साबित होती।
‘मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया’
महिला ने बताया कि हालांकि इस सफर के दौरान मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया और प्रेग्नेंसी की प्रैक्टिस सही रही। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में एयर कनाडा जैसी कमर्शियल क्लाउड क्रूजर कंपनियों ने बेसिक-इकोनॉमी कैटेगरी में बैग चार्ज बढ़ा दिया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है और लोग इस तरह के हैक्स निकालकर अपने पैसे बचाने की पूरी कोशिश करते हैं।