India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan Net Worth:क्रिकेट के मैदान से प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले इमरान खान को अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के 22वें पीएम के तौर पर सत्ता संभालने वाले इमरान को अप्रैल 2022 में पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित कर सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इमरान खान अपनी आलीशान लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। 71 वर्षीय इमरान खान की गिनती पड़ोसी देश के सबसे अमीर राजनेताओं में होती है।

इमरान खान का नेटवर्थ

सीए नॉलेज के मुताबिक, पूर्व पाक पीएम की कुल नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर (करीब 410 करोड़ रुपये) है। उनके पास कुल एक दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टी हैं। इमरान खान के पास इस्लामाबाद के बानी गाला में 181,500 वर्ग गज में फैला एक बड़ा घर है। इस घर की कीमत 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इसके अलावा लाहौर के जमान पार्क में भी उनका एक घर है, जिसकी कीमत 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनके पास करीब 0.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक फार्महाउस भी है। इसके अलावा उन्होंने कई व्यवसायों में भी निवेश किया है। इमरान खान के पास कई कृषि भूमि भी हैं।

मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए… दादी ने दादा को बनाया बंधक, वीडियो देख यूजर्स ने पकड़ा माथा, बोले- खोल दो वरना मर…

पंजीकृत वाहन एक भी नहीं है

इमरान खान के नाम पर कोई पंजीकृत वाहन नहीं है। लेकिन खास बात यह है कि वह काम के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं। द नेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की हेलीकॉप्टर की सवारी का खर्च 1 अरब पाकिस्तानी रुपये था। बता दें कि, उनके खर्च की जानकारी पाकिस्तान की संसद में दी गई। इसमें कहा गया है कि ये वीवीआईपी हेलीकॉप्टर यात्राएं प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर 2019 से 2021 के बीच की गई थीं। 

जून 2023 में जमा किया था 1.5 करोड़ से अधिक का टैक्स

जून 2024 में इमरान खान द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों के अनुसार, उन्होंने जून 2023 में समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में कुल 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स जमा किया था। 2022 में इमरान खान के पास कुल 185.68 मिलियन रुपये थे। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक 30 जून 2020 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में फाइल दस्तावेजों में इमरान खान के पास 2 लाख रुपये की कीमत की 4 बकरियां होने की भी जानकारी दी गई है। द डॉन के मुताबिक पूर्व पीएम ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को 141 ​​मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। एक साल बाद यह कीमत बढ़कर 320 मिलियन हो गई।

‘एक झटके में आधे हिंदू खत्म’, सनातनी कर रहे 2 बड़ी गलतियां? दुखी होकर इस दिग्गज ने दिखा दिया खौफनाक भविष्य

14 साल की मिली सजा

सीए नॉलेज का कहना है कि इमरान खान अक्सर 3.5 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर और 12.26 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस600 में सफर करते नजर आते हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कोर्ट ने इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के जज नासिर जावेद राणा ने इस मामले में फैसला सुनाया, कोर्ट अलग-अलग कारणों से तीन बार टल चुकी थी। इमरान खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

हेयर स्टाइलिश, पर्सनल शेफ और… इन सब से तंग आकर BCCI को उठाना पड़ा बड़ा कदम, नहीं चलेगी खिलाड़ियों की मनमानी