India News (इंडिया न्यूज़), Canada Accident, मैनिटोबा: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में बीते दिन गुरुवार, 15 जून की देर रात को ट्रक और बस के बीच में टक्कर हो गई। बुर्जुगों से भरी एक बस और एक सेमी-ट्रेलर ट्रक के बीच में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें करीब 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य घायल हो गए हैं। ट्विटर पर कनाडा पुलिस ने कहा कि कारबेरी शहर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर द रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस यूनिट मौके पर पहुंच गई थी।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

RCMP मैनिटोबा के अधिकारी रॉब हिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हाईवे वन और हाईवे फाइव के चौराहे पर करीब 25 लोगों को ले जा रही बस एक सेमी-ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। इस मिनीबस में ज्यादातर बुजुर्ग ही शामिल थे। कारबेरी शहर के उत्तर में ट्रांस-कनाडा राजमार्ग पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में घायल हुए लोगों को आस-पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

मिनी बस में लगी आग

बता दें कि सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक, हाइवे के पास दुर्घटना के बाद बस खाई में गिर गई। जिसके बाद उसमें आग लग गई थी।

Also Read: Manipur Violence: इंफाल में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने फूंका केंद्रीय मंत्री का घर