India News (इंडिया न्यूज), Trudeau On Trump Tarrif War : ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका-कनाडा के बाद रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। टैरिफ लगाने को लेकर दोनों देशों के नेताओं की तरफ से बयानबाजी जारी है। अब इसी कड़ी में कनाडा से जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला किया है।

उन्होंने अमेरिकी टैरिफ को बेवकूफी भरा बताया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के साथ ट्रेड वॉर शुरू कर रूस को खुश कर रहे हैं। यही नहीं आगे ट्रूडो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में कनाडा 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सामान पर जवाबी टैरिफ लगाएगा।

1200 किलोमीटर कार चलाकर गर्लफ्रेंड के घर को लगाया आग, सनकी आशिक ने इस तरह लिया इंतकाम

‘ट्रंप पुतिन को खुश करना चाहते हैं’

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का प्रधानमंत्री कार्यकाल अब सिर्फ कुछ ही दिनों का रह गया है। उससे पहले ट्रूडो ने कहा है कि, आज अमेरिका ने अपने सबसे करीबी पार्टनर, सहयोगी और सबसे करीबी दोस्त कनाडा के खिलाफ ट्रेड वॉर शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर वह रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने की बात कहते हैं, जहां का राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक झूठा और हत्यारा तानाशाह है और वह उसे खुश करना चाहते हैं। क्या यह समझदारी की बात है।

‘कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाना चाहते हैं ट्रंप’

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ट्रंप कनाडा की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से तबाह करना चाहते हैं, क्योंकि इसी तरीके से वह कनाडा को अमेरिका में आसानी से मिला सकते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं होने वाला है। हम कभी अमेरिका के 51वें राज्य नहीं बनेंगे।

मैक्सिको, कनाडा और चीन पर बढ़ाया टैक्स

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने सबसे पहले जो फैसले लिए हैं उसमें अमेरिका के तीन सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स पर अतिरिक्त टैक्स की घोषणा की है। इसका नतीजा ये रहा कि मैक्सिको, कनाडा और चीन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर जवाबी टैरिफ की घोषणा कर दी, जिससे वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है।

इस वजह से कनाडा पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ, जस्टिन ट्रूडो ने खोल दी दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स की पोल पट्टी, सुन दंग रह गए दुनिया भर के लोग