India News (इंडिया न्यूज), Justin Trudeau And Donald Trump : इस वक्त पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी अपने देश की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दी है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने शुभकामनाएं देने के अलावा इशारों-इशारों में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नए साल की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दी है। अपने ट्वीट में ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा आजाद मुल्क है। असल में पिछले कुछ समय से डोनाल्ड ट्रंप पर तंज मारते हुए कनाडा को अमेरिका का एक राज्य बता रहे हैं। ट्रूडो का ट्वीट ट्रंप को दिए गए जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव के दौरान ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है, इसमें कनाडा का नाम भी शामिल है। टैरिफ बढ़ाने के डर से ट्रूडो ने अमेरिका जाकर ट्रंप से मुलाकात की थी।
ट्रूडो ने क्या ट्वीट किया?
नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘ देशभर में काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिर चाहे आप देश में हों या फिर विदेश में 2025 आपके लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा, लेकिन एक चीज जो हम जानते हैं, वो ये है कि ये देश मजबूत है और आजाद है और हमें इसे होम कहने पर गर्व है। हैप्पी न्यू ईयर कनाडा।’ वहीं कुछ दिन पहले ट्रूडो ने ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में उनके साथ डिनर किया तो ट्रंप ने इस डिनर की तस्वीर शेयर की। ट्रंप ने तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ट्रूडो को कनाडा का पीएम नहीं गवर्नर कहा।
‘कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य’
डिनर के दौरान ट्रंप ने ट्रूडो को ऑफर दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। हालांकि, यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि यदि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है, तो “उनके टैक्सों में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती हो जाएगी, उनके व्यवसायों का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा, और उन्हें अमेरिका की सैन्य सुरक्षा भी प्राप्त हो जाएगी जो दुनिया में किसी भी अन्य देश को नहीं मिलेगी।
ट्रंप ने आगे लिखा कि नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) के दिग्गज वेन ग्रेट्जकी को देश का नेतृत्व करना चाहिए। ट्रंप के इस बयान के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में नई डिबेट को जन्म दे दिया। वहीं कुछ ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया अपमान था।