India News (इंडिया न्यूज), Who Is Lara Trump : डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने में बस कुछ ही समय बचा हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जितने के बाद नए तेवर में दिखाई दे रहे हैं। यहीं नहीं इस बार उनके आसपास सलाहकारों की टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे बड़ा नाम उनकी बेटी इवांका का माना जा रहा है। जानकारों की माने तो अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप के सलाहकारों में उनकी बहू लारा बेटी इवांका को रिप्लेस कर सकती हैं। चुनाव प्रचार में वे कई रैलियों में ट्रंप के साथ दिखीं, जबकि बहुत सा प्रचार उन्होंने अकेले किया। एरिक ट्रंप की पत्नी ऐतिहासिक जीत के बाद भी सेंटर स्टेज पर दिखीं। वहीं बेटी इवांका इससे दूर नजर आई।

कौन है लारा ट्रंप?

लारा ट्रंप की बात करें तो वो एक टीवी प्रोड्यूसर रहीं हैं। 41 साल की लारा एक बड़े मीडिया हाउस के साथ लंबा काम कर चुकी हैं। एरिक ट्रंप से शादी के बाद लारा ने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन से जुड़कर सोशल वर्क में जमकर काम किया। लारा के पास चूंकि मीडिया का तजुर्बा था, लिहाजा पहले कार्यकाल से पहले कैंपेनिंग में लारा ने कम्युनिकेशन स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में काम किया। साल 2020 में भी वे ट्रंप के साथ प्रचार करती रहीं। लेकिन इस बार उनके अंदाज ज्यादा तीखे थे।

इस देश के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, तो हो गया बड़ा खेला, PM मोदी से भी कर चुके हैं मुलाकात, दुनिया के कई देशों में मची खलबली

लारा ने जमकर किया प्रचार

इसके अलावा इस बार ट्रंप का भरोसा अपनी बहू पर ज्यादा दिखा। लारा ने भी ट्रंप को जीताने में अपनी सारी ताकत लगा दी। उन्होंने पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, फ्लोरिडा और नॉर्थ कैरोलिना में लंबा प्रचार किया। स्टेज पर लगातार ट्रंप के साथ दिख रही लारा के बारे में चर्चाएं हैं कि उन्हें कैबिनेट मेंबर या सीनियर एडवाइजर बनाया जा सकता है. उन्हें इंटरनेशनल मामलों में भी कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

इवांका ने राजनीति से बनाई दूरी

इवांका अमेरिकी फैशन इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं, जिन्होंने बाकायदा एक ब्रांड बनाकर उसे चलाया। महिलाओं के लिए कपड़े, जूते, हैंडबैग, और ज्वेलरी डिजाइन करने वाले ब्रांड के लिए इवांका ने खुद ही मार्केटिंग की। इस दौरान ये साफ होने लगा कि वे प्रचार-प्रसार जैसा काम कर सकती हैं। बाद में ट्रंप जब राष्ट्रपति बने तो उनका ब्रांड विवादों में आ गया। लोग कानाफूसी करने लगे कि वे पिता के नाम से अपनी छवि चमका रही हैं। यहां तक कि साल 208 में इवांका ने अपना ब्रांड ही बंद कर दिया, लेकिन तब तक वे राजनैतिक तौर पर सक्रिय हो चुकी थीं। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन पिछले चुनाव में जब ट्रंप चुनाव हार गए, तब इवांका ने राजनीति से दूरी बना ली और मियामी में रहते हुए निजी जीवन पर फोकस करने लगीं।

चीन में फिर मची कोरोना जैसी तबाही! अस्पताल और श्मशान घाट हुए फुल, ड्रैगन के फूले हाथ पैर, दुनिया पर छाया नया खतरा