India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Viral Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से ही अपने कई फैसलों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। ट्रंप मीडिया से बातचीत को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ, जब राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें घूरकर देखा। वीडियो में ट्रंप को चिढ़ते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर के बूम माइक्रोफोन की नोक ट्रंप के चेहरे से टकरा गई। इस दौरान ट्रंप चिढ़ गए और थोड़ा पीछे हट गए और फिर उन्होंने कुछ सेकंड के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं।

गुस्से में दिखे ट्रंप

इस रिएक्शन के बाद ट्रंप गुस्से में दिखे और रिपोर्टर को घूरकर देखने लगे। इसके बाद ट्रंप ने हंसते हुए रिपोर्टर से कहा, ‘वह आज रात के लिए बड़ी स्टोरी बन गई है।’ फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह बूम माइक ऑपरेटर उस वक्त किस मीडिया आउटलेट के लिए काम कर रहा था। इंटरनेट पर इस बात पर बहस चल रही है कि रिपोर्टर की ये गलती महज संयोग थी या फिर जानबूझकर ऐसा किया गया। कुछ लोग रिपोर्टर को नौकरी से निकालने की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने कहा है कि इसे छोटी सी गलती माना जाना चाहिए और इसका मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

‘साउथ में सुरक्षित नहीं हिंदी भाषी’, स्टालिन के राज्य में मासूम बेटे के साथ बुरा फंसा ये शख्स, रोते बिलखते हाथ जोड़कर की ये अपील

माइक्रोफोन चेहरे पर लगने पर ट्रंप हो गए नाराज

बताया जा रहा है कि जब माइक्रोफोन ट्रंप के चेहरे पर लगा, तब वे गाजा के बारे में बात कर रहे थे। माइक्रोफोन के चेहरे पर लगने की वजह से ट्रंप नाराज हो गए। आपको बता दें कि, बूम माइक्रोफोन में फर होता है, जो हवा को माइक में रिकॉर्ड होने से रोकता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस या किसी शोरगुल वाली जगह पर किया जाता है।

छात्र ने रंग लगाने से मना किया तो शैतान बन गया युवकों का झुंड, लाइब्रेरी में घुसकर लात घूसों और बेल्ट से किया ऐसा हमला, तड़पते-तड़पते निकल गई जान