India News (इंडिया न्यूज), Trump Xi Jinping Conversation : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को टैरिफ वार्ता के ठप होने पर बढ़ते तनाव के बीच बात की है। चीनी सरकारी मीडिया के हवाले से एपी ने इस बात की पुष्टि की है।

ट्रंप ने की थी बात करने की पहल

बीजिंग के विदेश मंत्रालय और अमेरिका में चीन के दूतावास के अनुसार, इस कॉल की पहल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की थी। यह कॉल तब की गई जब ट्रंप ने शी को बहुत सख्त और सौदा करने में बेहद मुश्किल बताया, क्योंकि उन्होंने बीजिंग पर दोनों देशों के बीच टैरिफ और प्रतिबंधों को कम करने के उद्देश्य से किए गए व्यापार समझौते से पीछे हटने का आरोप लगाया था।

राष्ट्रपति शी को पसंद करता हूं – ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं चीन के राष्ट्रपति शी को पसंद करता हूं, हमेशा से करता आया हूं और हमेशा करता रहूंगा, लेकिन वह बहुत सख्त हैं और उनके साथ सौदा करना बेहद मुश्किल है।”

दोनों नेताओं ने कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे शपथ ग्रहण से पहले जनवरी में एक-दूसरे से आखिरी बार बात की थी। हाल ही में, ट्रंप ने संकेत दिया कि कॉल की संभावना है, क्योंकि व्हाइट हाउस ने सुझाव दिया था कि सीधी बातचीत बढ़ते तनाव को कम करने में मदद कर सकती है।

अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर

दोनों नेताओं के बीच यह वार्ता उनके देशों के बीच व्यापार तनाव के बीच भी हुई। आईएएनएस के अनुसार, मई की शुरुआत में, अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने घोषणा की थी कि चीन के साथ 14 मई से 90 दिनों के लिए टैरिफ में द्विपक्षीय कमी के लिए एक समझौता हुआ है।

यह बताया गया कि अमेरिका 90 दिनों के लिए चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करेगा, जबकि चीन इसी अवधि के लिए अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करेगा।

बलूचिस्तान को अलग करने के लिए RAW का प्लान तैयार, PAK में मचा हड़कंप…’फितना अल हिन्दुस्तान’ को लेकर रोया शहबाज का मुख्यमंत्री

जिन देशों में भारत की शिकायत लेकर पहुंचे शहबाज शरीफ, सबने घोंपा पाक की पीठ पर छुरा, दिल्ली में हो गया बड़ा खेला