इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अमेरिका में पिछले राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के बुरे दिन शुरू हो गए। वह चुनाव में हारे और सार्वजनिक मंचों पर भी उनकी जमकर फजीहत हुई। चुनाव नतीजों के बाद कैपिटल हिल पर हुए दंगों के बारे में जांच कर रहा पैनल अब डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक साथ तीन-तीन मुकदमे शुरू किए जा सकते हैं। जांच पैनल इस बारे में सोमवार तक फैसला लेने वाला है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे। उन्होंने इसकी तैयारिया भी शुरू कर दी हैं। दूसरी तरफ, जांच पैनल उनके खिलाफ तीन आरोपों पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इनकी कार्यवाही शुरू करने की तैयारी में है।जानकारी दें, 6 जनवरी 2021 को हुई हिंसा के मामले में डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने विद्रोह भड़काया, सरकार को धोखा देने की साजिश रची और आधिकारिक कार्यवाही में बाधा पहुंचाई।
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैपिटल हिल हिंसा मामले की जांच कर रहा पैनल डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की तैयारी है। हालांकि, अभी इसके बारे में औपचारिक फैसला नहीं लिया जा सका है। फैसले के बाद जांच पैनल अपनी सिफारिश अमेरिका के जस्टिट डिपार्टमेंट को भेजेगा। सोमवार को यह सिफारिश सार्वजनिक की जा सकती है।
इस मामले में की जा ही जांच के लिए एख पैनल बनाया गया है। लिज़ चेनी इस पैनल के उपाध्यक्ष हैं। उनकी अगुवाई में 9 सदस्यीय पैनल जुलाई 2021 से ही सबूत इकट्ठा कर रहा है। जानकारी दें, चुनावों में हार के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने नतीजों पर सवाल उठाए थे और चुनाव प्रक्रिया में धांधली की बात कही थी। इसके बाद उनके समर्थकों ने कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था और जमकर हिंसा और आगजनी की थी।