India News (इंडिया न्यूज), Trump Meet Ahmed Al Sharaa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की है। दोनों देशों के नेताओं की 25 साल बाद यह पहली मुलाकात थी। दशकों से अंतरराष्ट्रीय अलगाव से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे सीरिया के लिए यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ट्रंप की खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के नेताओं से मुलाकात के इतर हुई यह मुलाकात सीरिया के लिए बड़ी घटना है, जो ‘असद परिवार’ के 50 साल से ज्यादा के शासन से उबर रहा है। खास बात यह है कि अमेरिका ने एक बार अल-शरा की गिरफ्तारी पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा था।
ट्रंप ने शरा की तारीफ की
वार्ता के बाद एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अल-शरा की तारीफ की और कहा, ‘वह एक युवा और आकर्षक व्यक्ति है। एक सख्त इंसान है। उसका अतीत काफी मजबूत रहा है। वह एक योद्धा है।’ बुधवार को हुई यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि अल-शरा अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से अल-कायदा से जुड़ा था और सीरियाई युद्ध में हिस्सा लेने से पहले इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले विद्रोहियों में से एक था। अमेरिकी सेना ने उन्हें कई सालों तक वहां कैद करके रखा था। ट्रंप ने कहा, “वे एक असली नेता हैं। उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है और वे बहुत शानदार हैं।”
ट्रंप ने इन 3 देशों का किया दौरा
ट्रंप ने पश्चिम एशिया के तीन देशों के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए एक दिन पहले रियाद में घोषणा की थी कि वे पूर्व तानाशाह बशर अल-असद के शासन में सीरिया पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए कदम उठाएंगे। ट्रंप के इस बयान के बाद मंगलवार रात सीरिया में लोगों ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके देश को वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपना स्थान फिर से हासिल करने में मदद मिलेगी, ऐसे समय में जब उसे निवेश की सबसे अधिक आवश्यकता होगी।
नेतन्याहू ने किया था ये आह्वान
ट्रंप और अल-शरा की मुलाकात से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को न हटाने का आह्वान किया था। ट्रंप द्वारा नेतन्याहू के आह्वान की अनदेखी ने एक बार फिर व्हाइट हाउस और इजरायल सरकार के बीच बढ़ते असंतोष को उजागर किया है। ट्रंप ने अल-शरा से मुलाकात के बाद जीसीसी से कहा, “मैं सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को समाप्त करने का आदेश दे रहा हूं ताकि वे एक नई शुरुआत कर सकें। इससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। प्रतिबंध वास्तव में गंभीर और बहुत कठोर हैं।”
अब पानी के दाम में मिलेगा बीयर, टैक्स में 75 फीसदी की कमी, खुशी के मारे नाचने लगे पीने के शौकीन