India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump Swearing-in Ceremony:अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से मुलाकात की है। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन डीसी में डिनर का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी से मुलाकात की। अंबानी परिवार उन खास लोगों में शामिल है, जिन्हें ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा है।
47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। वह दूसरी बार अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं। यह घटना अमेरिकी इतिहास में दर्ज हो जाएगी, क्योंकि ट्रंप बेहद ताकतवर राजनीतिक शख्सियत के तौर पर वापसी कर रहे हैं। समारोह के दौरान जेडी बैंस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
समारोह में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
इस समारोह में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मुकेश अंबानी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। यह मुलाकात ट्रंप प्रशासन की भारत के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने की पहल का एक उदाहरण है। यह वैश्विक मंच पर भारतीय कारोबारियों के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर करती है।
ट्रंप के परिवार से करीबी संबंध
अंबानी परिवार के डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से करीबी संबंध हैं। फरवरी 2020 में जब डोनाल्ड ट्रंप बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति आखिरी बार भारत आए थे, तब उन्होंने मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की थी। मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी बड़ी बेटी अरबेला रोज भी शामिल थीं। यह सेरेमनी मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में हुई थी।