India News (इंडिया न्यूज),US Presidential Election 2024:अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग की शुरुआत डायना और केंटकी इलाके से हुई है। अमेरिका में 50 राज्य हैं। इनमें से कई में अलग-अलग टाइम जोन हैं, जिसकी वजह से कई राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, कई राज्यों में अभी वोटिंग शुरू होनी है। कई सर्वे के मुताबिक, इस बार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर है।

न्यू हैम्पशायर में सोमवार आधी रात को वोटिंग शुरू हो गई। वहीं, राज्य के डिक्सविले नॉच इलाके में काउंटिंग शुरू हो गई है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक, यहां अब तक कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को तीन-तीन वोट मिले हैं। साल 2020 में जो बिडेन को यहां से बड़ी जीत मिली थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की बड़ी बातें…

  • अमेरिका के सभी 50 राज्यों में आज वोट डाले जाएंगे
  • अमेरिका के 26 करोड़ मतदाता नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे
  • जीत के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 वोट की जरूरत
  • स्विंग स्टेट के नतीजे तय करेंगे कौन होगा अमेरिका का राष्ट्रपति
  • 7.5 करोड़ से ज्यादा वोटर कर चुके हैं प्री-पोल मतदान
  • 26 लाख भारतीय मूल के वोटर्स भी आज वोट करेंगे
  • कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला
  • कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं
  • डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे हैं
  • चुनाव में खतरे को देखते हुए FBI ने कमांड पोस्ट बनाई

स्विंग स्टेट कौन से होते हैं?

जो अमेरिकी चुनाव के समीकरण बदल देते हैं अमेरिकी चुनाव में ज्यादातर राज्यों का झुकाव किसी एक पार्टी या उम्मीदवार की तरफ होता है, लेकिन करीब सात राज्य ऐसे हैं जहां कोई भी पार्टी जीत सकती है, यानी इन राज्यों में यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि चुनाव कौन जीतेगा। अमेरिका में ऐसे राज्यों को स्विंग स्टेट कहा जाता है। राजनीतिक चाणक्य की मानें तो ये राज्य चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।

बैलेट पेपर पर वोट कर रहे हैं अमेरिकी लोग

आज न्यूयॉर्क में अमेरिकी चुनाव के दौरान बैलेट पेपर पर वोटिंग हो रही है। इन बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम और उनकी पार्टी का नाम होता है। मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे निशान लगाकर अपनी मतदान प्रक्रिया पूरी करते हैं। यहां पेपर बैलेट सिस्टम का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि मतदाता की गोपनीयता बनी रहे और चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय हो।

US Elections 2024: सामने आया नया अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम, एलन लिक्टमैन ने कर दी भविष्यवाणी, आप भी जान रह जाएंगे हैरान

हजारों मुसलमान… एक हिंदू शख्स और “ॐ” का चिन्ह, इस धमाकेदार वीडियो ने खोली लोगों की आंखे!