India News (इंडिया न्यूज), Trump-Modi On Bangladesh : पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई मुलाकात में बांग्लादेश का मुद्दा भी उठा। पत्रकारों की तरफ से बांग्लादेश पर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने जो जवाब दिया उसे सुनने के बाद मोहम्मद यूनुस की हवा निकल गई है। असल में बांग्लादेश पर पूछे गए सवाल ट्रंप ने मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, ये मोदी तय करेंगे। ट्रंप का ये कहना भारत के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की गहराई ही नहीं बल्कि मोदी पर ट्रंप के ट्रस्ट को दर्शाता है। इसका साफ मतलब है कि बांग्लादेश पर अमेरिकी कूटनीति भारत के हिसाब से आगे बढ़ेगी।

छात्र आंदोलन के नाम पर बांग्लादेश के वजूद और एक आजाद देश की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों के खिलाफ यूनुस एक शब्द नहीं बोल रहे। उलटे शेख हसीना से दुश्मनी का बदला भारत से लेने की हिमाकत पर तुले हैं। ये सब कट्टरपंथी जमातियों के दबाव में हो रहा है जिसके पाकिस्तान से तगड़े रिश्ते हैं। बांग्लादेश के अफसर रावलपिंडी के उस दफ्तर में जाकर बैठ गए जहां से बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी को कुचलने, बांग्लाभाषी मुसलमानों के जनसंहार की साजिश बनती थी।

बिना हथकड़ी के या वही हाल…एक बार फिर अमेरिका से भगाए जाएंगे भारतीय, सामने आई पूरी डिटेल

‘बांग्लादेश पीएम मोदी के भरोसे’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बांग्लादेश में चल रहे संकट में अमेरिकी डीप स्टेट की किसी भी भूमिका को खारिज कर दिया है। बांग्लादेश पर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा, “मैं बांग्लादेश को प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे छोड़ता हूं।” प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में द्विपक्षीय बैठक की, जहां उन्होंने व्यापार और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की।

पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत उनकी प्रतिद्वंद्वी शेख हसीना को वापस उनके देश भेजेगा, ताकि वे मुकदमा चला सकें, क्योंकि UN की एक तथ्य-खोजी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल प्रदर्शनकारियों पर व्यवस्थित हमलों और हत्याओं के माध्यम से उनकी अपदस्थ सरकार ने सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

हसीना के प्रत्यर्पण के पीछे पड़ा बांग्लादेश

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो पिछले साल हसीना के प्रत्यर्पण अनुरोध के लिए भारत को एक अनुस्मारक भेजा जाएगा, और कहा कि इसके लिए समय “एक ऐसा मुद्दा है जिसके लिए कूटनीतिक और राजनीतिक निर्णय की आवश्यकता है।” लगभग 16 साल तक चली हसीना की अवामी लीग (एएल) सरकार को 5 अगस्त, 2024 को छात्रों के विद्रोह में उखाड़ फेंका गया, जब वह बांग्लादेश छोड़कर भारत चली गईं।

PM Modi Trump Meeting : व्हाइट हाउस में गर्मजोशी के साथ मिले PM Modi और Trump, गले लगाकर नए अमेरिकी राष्ट्रपति को दी चुनावी जीत पर बधाई दी