India News (इंडिया न्यूज), Trump Golf Connection : राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को बनाया और इसका जिम्मा एलन मस्क को दिया। इस विभाग का जिम्मा सरकार की तरफ से हो रहे खर्चों को कम करना है। इसके मद्देनजर अभी तक काफी लोगों को अपनी नोकरी गवानी पड़ी है। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे अमेरिकी जनता काफी नाराज हो सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप के फ्लोरिडा में गोल्फ वीकेंड्स ने अब तक टैक्सपेयर्स को $18 मिलियन से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। असल में ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 48 दिनों में से 13 दिन दिन गोल्फ खेला है। इनमें करोड़ों डॉलर खर्च हुए हैं।

आलोचकों का कहना है कि राष्ट्रपति का यह महंगा शौक सरकारी धन की बर्बादी है, जबकि उनके समर्थक इसे एक व्यक्तिगत पसंद बताते हैं। वैसे बता दें कि ट्रंप के पास 16 से अधिक गोल्फ कोर्स हैं, जिनमें से अधिकांश अमेरिका, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई में स्थित हैं।

NATO से बाहर होगा अमेरिका, DOGE के चीफ Musk ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे यूरोपीय देश ?

गोल्फ को लेकर ट्रंप का लगाव

ट्रंप का गोल्फ को लेकर प्यार का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 2005 में अपनी किताब द बेस्ट गोल्फ एडवाइस आई एवर रिसीव्ड में ट्रंप ने लिखा था कि मेरे और दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए गोल्फ एक खेल से कहीं ज्यादा है, यह एक जुनून है। बता दें कि 2017 से 2020 में राष्ट्रपति के पहले कार्यकाल में गोल्फ यात्राओं का कुल खर्च $151.5 मिलियन था। सरकारी जवाबदेही कार्यालय (GAO) की 2019 की रिपोर्ट में बताया गया था कि, फ्लोरिडा में उनके वीकेंड्स खर्च $18 मिलियन तक पहुंच चुके थे. 2017 में मुद्रास्फीति से पहले, पहली चार यात्राओं की लागत $3.38 मिलियन थी, जो अब और बढ़ गई होगी।

क्यों हो रहा है इतना पैसा खर्च?

ट्रंप के गोल्फ वीकेंड्स के पीछे खर्चे की कई वजह हैं। गोल्फ यात्राओं को सुरक्षा कारणों से अत्यधिक महंगा बताया जाता है.राष्ट्रपति की हवाई यात्रा पर लाखों डॉलर खर्च होते हैं. ट्रंप के वाहनों को C-17 विमानों से लाया जाता है। मार-ए-लागो से गोल्फ कोर्स तक जाने के लिए मशीन गन लगी पुलिस नावें जलमार्ग पर गश्त करती हैं। विस्फोटक-सूंघने वाले कुत्तों और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाती है। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष एजेंट और गुप्तचर दल गोल्फ कोर्स पर तैनात रहते हैं।

‘अगर नहीं मानी बात तो खत्म हो जाएगा सब…’ Putin नहीं बल्कि Trump के इस खास दोस्त ने दे दी Ukraine को खुली धमकी