India News (इंडिया न्यूज), US Canada Mexico Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की बात जोरदार तरीके से कही थी। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने इन देशों पर टैरिफ भी लगाया, लेकिन महज 24 घंटे बाद ही ट्रंप ने पाला बदलते हुए कनाडा और मैक्सिको को एक महीने के लिए टैरिफ से छूट दे दी और संकेत दिया कि इन दोनों देशों के साथ मामला बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा।

इन सबके बीच ट्रंप ने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ बरकरार रखा है। आपको बता दें कि अमेरिका अपने कुल कारोबार का 40 फीसदी कनाडा, मैक्सिको और चीन के साथ करता है। ऐसे में ट्रंप का यू-टर्न समझ से परे नहीं है। यहां हम आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

चुनावी वादा करना और उसे पूरा करना मुश्किल

चुनाव प्रचार में डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की जोरदार वकालत की थी, लेकिन जीतने और व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद उन्हें बेहद कम समय में ही समझ आ गया कि चुनाव में किए गए टैरिफ वादे को पूरा करना मुश्किल है। इसी वजह से ट्रंप ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाया, लेकिन फैसले के 24 घंटे बाद ही कनाडा और मैक्सिको को एक महीने की राहत दे दी।

कनाडा-मैक्सिको को राहत देने के पीछे यह है वजह

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से पीछे हटने की बड़ी वजह अमेरिका-कनाडा और अमेरिका-मैक्सिको के बीच करोड़ों डॉलर का कारोबार है। अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के बीच अमेरिका और मैक्सिको के बीच 776 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ। जिसमें अमेरिका ने मैक्सिको को 309 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया और 476 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया।

दूसरी तरफ, जनवरी 2024 से नवंबर 2024 के बीच अमेरिका और कनाडा के बीच 5700 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ है। जिसमें से अमेरिका ने कनाडा को 322 बिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया है और अमेरिका ने कनाडा से 377 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया है। अगर अमेरिका ने कनाडा से जिन चीजों का आयात किया है, उसकी बात करें तो इनमें पेट्रोलियम उत्पाद, प्राकृतिक गैस, बिजली, यूरेनियम, कार, मशीनरी, धातु, सोना, अनाज के बीज शामिल हैं।

अमेरिका को भी उठाना पड़ेगा नुकसान

अगर अमेरिका कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाता है तो कनाडा और मैक्सिको भी जवाबी कार्रवाई में उस पर टैरिफ लगा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जब अपने चुनावी भाषणों में टैरिफ लगाने की बात कर रहे थे, तब कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि वह भी अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। वहीं, अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ के जवाब में मैक्सिको ने भी अमेरिका पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

मिल्कीपुर सीट पर बुर्के के अंदर से क्या खेल कर रही थीं महिलाएं? हटाया तो फटी रह गई पुलिसवालों की आंखें

इन वस्तुओं का होता है आयात और निर्यात

अमेरिका से मैक्सिको को निर्यात होने वाली वस्तुओं में मशीनरी, बिजली के उपकरण, वाहन और उनके पुर्जे, खनिज ईंधन और कृषि उत्पाद (जैसे मक्का और सोयाबीन) शामिल हैं। जबकि अमेरिका जिन वस्तुओं का आयात करता है, उनमें कृषि उत्पाद (जैसे एवोकाडो और टमाटर), धातु, प्लास्टिक, रसायन, कपड़े और फर्नीचर शामिल हैं। कनाडा द्वारा अमेरिका को निर्यात किये जाने वाले सामानों में पेट्रोलियम उत्पाद, प्राकृतिक गैस, बिजली, यूरेनियम, कार, मशीनरी, धातु, सोना और अनाज के बीज शामिल हैं।

6 दिन बाद इन राशियों की बदल जाएगी जिंदगी, बाकी लोग जुबान पर लगा लें लगाम, जानें ऐसा क्या होने वाला है?