India News (इंडिया न्यूज),Yemen Houthis:डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद अमेरिका ने यमन के हूतियों पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि लाल सागर में जहाजों पर हो रहे हमलों के जवाब में ‘नरक बरसेगा’। इन अमेरिकी हवाई हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।ये हमले हूतियों द्वारा गाजा में मानवीय सहायता रोके जाने के विरोध में लाल सागर में इजरायली जहाजों पर हमले फिर से शुरू करने की धमकी के बाद हुए हैं. आपको बता दें कि इजरायल ने पिछले तीन हफ्तों से गाजा में किसी भी तरह की सहायता पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते करीब 20 लाख लोगों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है. हूतियों ने धमकी दी थी कि अगर प्रतिबंध नहीं हटाया गया तो वे लाल सागर में फिर से हमले शुरू कर देंगे, जिसके बाद ट्रंप ने यमन पर हमले के आदेश दिए हैं।
दिसंबर में किया था हमला
गौरतलब है कि लाल सागर में यमन के हूतियों द्वारा आखिरी हमला दिसंबर में किया गया था। गाजा में संघर्ष विराम के बाद हूतियों ने अपने हमले बंद कर दिए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन हमलों का आदेश देते हुए कहा कि यह हौथी हमलों को रोकने के लिए है, साथ ही व्हाइट हाउस प्रशासन ने भी संकेत दिया है कि यह एक लंबा अभियान हो सकता है।
लाल सागर से गुजरने वाली जहाजों की संख्या घटी
व्हाइट हाउस की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमलों से पहले, सालाना 25 हजार जहाज लाल सागर से गुजरते थे। अब यह संख्या घटकर 10 हजार रह गई है, तो जाहिर है, यह राष्ट्रपति की इस अवधारणा को खारिज करता है कि वास्तव में इस क्षेत्र से कोई नहीं गुजरता। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2023 से अब तक अमेरिकी वाणिज्यिक जहाजों पर 145 बार हमला किया जा चुका है और आखिरी हमला दिसंबर में ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले हुआ था।
इजरायल की कार्रवाई
गाजा में संघर्ष विराम के बावजूद इजरायल के हमले जारी हैं। हाल के हमलों में बेत लाहिया में राहतकर्मियों और पत्रकारों समेत कम से कम नौ लोग मारे गए। हमास इन हमलों को संघर्ष विराम का उल्लंघन बता रहा है, जबकि इजरायली सेना ने संकेत दिया है कि वह बंधकों की रिहाई के सौदे के लिए हमास पर दबाव बनाने के लिए गाजा में सीमित सैन्य कार्रवाई कर सकती है।
MP Weather News Today: गर्मी का चढ़ा पारा, गर्म हवा के साथ लू का प्रकोप, , IMD ने जारी किया अलर्ट
MP Weather News Today: गर्मी का चढ़ा पारा, गर्म हवा के साथ लू का प्रकोप, , IMD ने जारी किया अलर्ट