India News (इंडिया न्यूज), Trump On Kash Patel : राष्ट्रपति की गद्दी पर बैठते ही अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीयों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत पहुंच भी गया है। लेकिन एक भारतीय ऐसा भी है जिसपर हाथ डालने से खुद ट्रंप भी डर रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि अमेरिका में ऐसे सवाल उठ रहे हैं। यहां पर हम जिस भारतीय की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय मूल के काश्यप “काश” पटेल हैं। जिन्हें ट्रंप ने अमेरिका के एफबीआई प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की बात चल रही है। इस नियुक्ती को लेकर अमेरिका के कई शीर्ष अधिकारियों की तरफ से विरोध हो रहा है।
इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एफबीआई संगठन में ही कई सदस्य काश पटेल के खिलाफ कड़ा विरोध जता रहे हैं। जबकि एक ओर ट्रंप भारतीयों को देश से बाहर निकालने की नीति अपना रहे हैं, दूसरी ओर अमेरिका के कई अधिकारी काश पटेल को लेकर डरे हुए हैं।
PM Modi-Macron साथ मिलकर खोलेंगे Trump के खिलाफ मोर्चा, अब होगी AI वाली जंग, जाने किसकी होगी जीत
FBI के अधिकारियों ने दी चेतावनी
काश पटेल को प्रमुख बनाने को लेकर एफबीआई के कुछ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर काश पटेल को एफबीआई का प्रमुख नियुक्त किया गया तो वे सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि इससे पहले वाले ट्रंप के कार्यकाल में भी उनके और एफबीआई प्रमुख के बीच मतभेद देखने को मिले थे। इसी के बाद ट्रंप ने अपने करीबी और भारतीय मूल के काश पटेल को इस पद पर नियुक्त करने की योजना बनाई है। लेकिन एफबीआई के कई अधिकारी इस फैसले से नाखुश हैं।
कौन है काश पटेल?
गुजरात मूल के कश्यप “काश” पटेल का जन्म और पालन-पोषण न्यूयॉर्क में हुआ। वे अमेरिका में कई सरकारी आधिकारिक पद पर कार्य कर चुके हैं। विशेष रूप से, एक वकील के रूप में वो कई सरकारी मामलों में पैरवी की हैं। वो ट्रंप के काफी करीबी माने जाते हैं। हाल ही में अमेरिका में हलचल मचाने वाली “एपस्टीन लिस्ट” को पूरी तरह से जारी करने की योजना में शामिल बताए जा रहे हैं। काश पटेल एफबीआई से इस सूची को पूरी तरह से सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे, और अगर वे प्रमुख बने तो उम्मीद है कि वे जल्द ही पूरी तरह से रिलीज कर देंगे। इस कारण कई अधिकारी असंतुष्ट हैं।
हाल ही में, एप्सटीन के संपर्कों की सूची सार्वजनिक हुई, जिसने अमेरिका को हिला कर रख दिया। इसमें सैकड़ों मशहूर हस्तियों के नाम शामिल हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, हिलेरी क्लिंटन, स्टीफन हॉकिंग, लियोनार्डो डिकैप्रियो, माइकल जैक्सन, ब्रिटिश शाही परिवार के प्रिंस एंड्रयू और कई अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हैं।