India News (इंडिया न्यूज),Trump’s tariff : आखिरकार दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वो काम कर दिया है जिससे दुनिया के कई देश डरे हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दुनिया के सभी देशों पर अपने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की है। यह टैरिफ रात 12 बजे के बाद पूरी दुनिया में लागू हो जाएगा। खास बात यह है कि अमेरिका ने इस पारस्परिक टैरिफ को 50 प्रतिशत छूट के साथ लागू करने की घोषणा की है। अगर कोई देश अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 70 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो अमेरिका ने ऐसे देश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

184 देशों की सूची तैयार

खास बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय संघ समेत 184 देशों की सूची दिखाई। जो अमेरिका के लिए बड़े व्यापारिक साझेदार हैं। खास बात यह है कि दुनिया में 36 देश ऐसे हैं जिन पर भारत से ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। इनमें पाकिस्तान और चीन भी शामिल हैं। ट्रंप ने जहां पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। वहीं ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। आइए आपको भी बताते हैं कि भारत पर कितना टैरिफ लगाया गया है और दुनिया के बाकी बड़े देशों पर कितना टैरिफ है।

भारत पर कितना टैरिफ

अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसका मतलब है कि अमेरिका में भारतीय उत्पादों पर औसतन 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। अगर कोई भारतीय उत्पाद पहले अमेरिका में बिना टैरिफ के 100 डॉलर में मिलता था, तो अब उसकी कीमत 126 डॉलर हो जाएगी। जो कि एक बहुत बड़ा फैसला है।

दुनिया के 36 देशों के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के दौरान एक सूची पेश की। जिसमें 184 देशों और यूरोपीय देशों के नाम थे। उन 184 देशों में 36 देश ऐसे थे जो भारत के मुकाबले अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। ऐसे में उन 18 देशों पर पारस्परिक टैरिफ भी भारत से ज्यादा है। इसमें चीन और पाकिस्तान के नाम के अलावा वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, इंडोनेशिया, कंबोडिया आदि भी शामिल हैं। ट्रंप की माइक टेबल पर कुछ देशों के नाम छिप गए, लेकिन टैरिफ साफ दिखाई दे रहा है। जिसे ऊपर दी गई तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

देखें किस देश पर लगा कितना टैरिफ

 

भारत के शेयर बाजार पर असर

अमेरिका ने पारस्परिक टैरिफ की घोषणा 50 फीसदी की छूट के साथ की है। ऐसे में गुरुवार को भारत के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह भी है। हर कोई यही कयास लगा रहा था कि अमेरिका भी वैसा ही टैरिफ लगाएगा जैसा दूसरे देश उस पर लगा रहे हैं। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐसा नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि ट्रंप के इस कदम को शेयर बाजार में काफी सकारात्मक माना जा सकता है। बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ 25 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन कंपनियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है जो भारत में मैन्युफैक्चरिंग करके अमेरिका भेजती हैं। हालांकि इसकी हिस्सेदारी बहुत कम है, लेकिन इसका असर ऑटो कंपोनेंट पर देखने को मिल सकता है। टाटा मोटर्स को जगुआर लैंड रोवर की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो भारत में बनकर अमेरिका भेजी जा रही है।

आज इन मूलांक वालों की जेब पर पड़ेगा भारी दबाव! सही बजट ना बनाया तो बिगड़ सकता है हाल,पढ़ें आज का अंक ज्योतिष

‘मैं गांधीजी की तरह…’ Owaisi ने क्या कहकर फाड़ दिया Waqf Bill? वोटिंग के बीच वायरल हुआ शॉकिंग वीडियो