इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Turkiye Earthquake) तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में सोमवार(6 फरवरी) को आए  7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंपों ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है। इस विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ताजा आंकड़े के मुताबिक अभी तक कुल भूकंप से मरने वालों की संख्या 24,000 से ज्यादा पहुंच गई है। जिसमें से अकेले तुर्किये में 19 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि सीरिया में मरने वालों की संख्या 3,000 हजार है। वहीं विश्व बैंक ने बचाव-राहत कार्यों और पुनर्निर्माण के खर्च के लिए भूकंप से प्रभावित तुर्किये और सीरिया को 1.78 अरब डालर की सहायता स्वीकृत की है।

बता दें, तुर्किये में बारिश और बर्फबारी की वजह से बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है, वहीं तुर्किये में भूकंप से सबसे ज्यादा भूकंप का केंद्र बिंदु रहे गाजियनटेप शहर के करीब डेढ़ करोड़ लोगों की आबादी वाला इलाका भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के 100 घंटे बाद मलबे से लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीद खत्म होती जा रही है लेकिन इस बीच चमत्कार होना जारी है। बता दें, गाजियनटेप शहर में शायद ही कोई मकान या बड़ा भवन क्षतिग्रस्त होने से बचा है, जिससे भीषण ठंड में लाखों बेघर लोग छाया की तलाशते में घूम रहे हैं।

Also Read: शाहिद कपूर ने डेब्यू वेबसीरीज ‘फर्जी’ से जीता फैंस का दिल