इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कई महीनों से चल रही रस्साकशी के बाद आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क और ट्विटर का सौदा फाइनल हो गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब मस्क का हो चुका है। कमान संभालते ही मस्क ने सबसे पहला काम ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल के साथ -साथ CFO नेड सेगल को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

पराग अग्रवाल की कुर्सी लम्बे समय से खतरे में थी

ज्ञात हो, वैसे पराग अग्रवाल की कुर्सी के जाने का खतरा लंबे समय से था। एलन मस्क और ट्विटर का सौदा इसी साल अप्रैल में शुरू हुआ था और इस सौदे का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। 14 अप्रैल को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के आधार पर 43 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की गई थी। अब 7 महीने बाद यह इस डील पर मुहर लग गई है।

सरकारी दामाद इसलिए चाहिए

इस डील के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स बाढ़ आ गई है। यूजर्स का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सीईओ की नौकरी की यह हालत है तो आम आदमी को कौन पूछता है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि प्राइवेट नौकरी में बड़े खतरे हैं रे बाबा, सरकारी की तैयारी करो।