India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: एक तरफ जहां यूक्रेन युद्ध शांत होने के नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरे तरफ इजरायल-हमास जंग भी एक बार फिर भड़क गया।  इजराइल ने आज सुबह से ही गाजा पर फिर से बमबारी शुरू कर दी है। इजराइल के ये हमले तब शुरू हुए जब हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद इजराइल ने न सिर्फ युद्धविराम तोड़ने का ऐलान किया बल्कि गाजा में चौतरफा हमला भी शुरू कर दिया, तो सवाल यह है कि क्या अब गाजा में भड़की युद्ध की आग में पूरा अरब जलने वाला है?दुनिया आज विश्व युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई है, जहां करीब डेढ़ साल पहले खड़ी थी। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच टकराव के बाद न सिर्फ यूक्रेन युद्ध की आग भड़की है, बल्कि गाजा युद्ध ने भी भयानक रूप ले लिया है। ऐसे समय में जब यूक्रेन और यूरोप पर परमाणु विनाश का खतरा मंडरा रहा है, अरब में भी विश्व युद्ध की संभावना बढ़ गई है।

इजरायल को मिली हथियारों की नई खेप

ट्रंप की वजह से दोनों मोर्चों पर विनाश का एक नया दौर शुरू हो गया है। जब यूरोप और यूक्रेन युद्ध विराम के लिए तैयार नहीं थे, तब अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध से हटने की घोषणा कर दी। इसके बाद रूस ने यूक्रेन में कहर बरपाना शुरू कर दिया। अमेरिका ने यूक्रेन को जो सप्लाई रोकी थी, उसे अब इजरायल को देना शुरू कर दिया है। जब इजरायल को अमेरिका से हथियारों की नई खेप मिली, तो इजरायल ने फिर से गाजा में नरसंहार शुरू कर दिया।

7 लोगों की मौत

जब अमेरिका ने इजाजत दी, तो नेतन्याहू ने युद्ध विराम तोड़ने की घोषणा कर दी और इसके साथ ही इजरायल ने गाजा पर बमबारी शुरू कर दी। गाजा में युद्ध विराम तब टूटा, जब इजरायली वायुसेना ने अंधाधुंध बमबारी शुरू कर दी। इजरायल ने मध्य गाजा में एक इमारत को निशाना बनाया। हमले में इमारत जमींदोज हो गई। इजरायल ने उत्तरी गाजा के बेत हनून में ड्रोन हमला किया। हमले में कई लोग मारे गए। खान यूनिस में इजरायली बमबारी से कई इमारतें नष्ट हो गईं। 7 लोगों की मौत हो गई।

हमास के ठिकानों को बनाया निशाना

गाजा के साथ-साथ इजरायल पश्चिमी तट पर भी हमला कर रहा है। पश्चिमी तट में हमास के ठिकानों को मलबे में बदला जा रहा है। गाजा में तबाही का यह नया दौर तब शुरू हुआ जब इजरायल ने संघर्ष विराम तोड़ा। सवाल यह है कि नेतन्याहू ने गाजा में संघर्ष विराम क्यों तोड़ा? दरअसल, इजरायल अमेरिकी प्रस्ताव के तहत रमजान तक संघर्ष विराम बढ़ाना चाहता था, लेकिन हमास इसके लिए तैयार नहीं था। हमास का कहना है कि इजरायल दूसरे चरण की बातचीत नहीं कर रहा है। बातचीत की जगह वह संघर्ष विराम को बढ़ा रहा है। जब हमास ने इजरायल के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया तो इजरायल भड़क गया और इसके बाद गाजा में तबाही का नया तूफान आ गया।

हमास के इनकार के बाद नेतन्याहू ने ट्रंप से बात की और अमेरिका की इजाजत ली। इसके बाद उन्होंने संघर्ष विराम तोड़ने का ऐलान कर दिया और फिर गाजा का वही हश्र होने लगा जो पहले हो रहा था। ‘अगर हमास नहीं माना तो परिणाम भयानक होंगे’ इजरायली सेना न सिर्फ हमला कर रही है, बल्कि उसने गाजा को मिलने वाली हर तरह की मदद भी रोक दी है। इजरायल ने गाजा तक पहुंचने वाली सभी क्रॉसिंग बंद कर दी हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पांच घंटे तक बैठक की।

मदद रोकने और हमले का आदेश जारी

इस बैठक के बाद ही गाजा को दी जाने वाली मदद रोकने और हमले का आदेश जारी हुआ। नेतन्याहू ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर हमास नहीं माना तो परिणाम बहुत भयानक होंगे। गाजा में जब युद्ध शुरू हुआ तो अमेरिका ने गोला-बारूद की सप्लाई बढ़ा दी। अमेरिका के बम और गोला-बारूद तेल अवीव पहुंचने लगे हैं। अमेरिका ने इजरायल को 45 हजार बंकर बस्टर बम दिए हैं। इतना ही नहीं अमेरिका 35 हजार करोड़ रुपये के हथियार भी देगा। अमेरिका की यह सप्लाई और इजरायल का आक्रामक रुख बता रहा है कि अब हमास को पूरी तरह से खत्म करने की तैयारी है। अगर ईरान हमास को बचाने आता है तो ट्रंप और नेतन्याहू ईरान पर हमला भी कर सकते हैं।

ब्रिटेन के PM ने ऐसी कौन सी पट्टी पढ़ाई की ट्रंप की हर बात मानने को तैयार हैं जेलेंस्की, इतने बड़े डिल पर भर दी हामी,कहा-यह मेरे लिए गर्व की…

इस मूलांक के जातकों पर होगी धन की बारसात! आज होगा बड़ा लाभ, किस्मत दे सकती है जोरदार साथ, जानें अपना अंक ज्योतिष

स्पिनर्स के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट, 4 तारीख को अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा मुकाबला