India News (इंडिया न्यूज), United Nations: मध्य पूर्व में इजरायल और हमास के बीच युद्ध ने गाजा के हर व्यक्ति को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र ने घोषणा की है कि गाजा अब पृथ्वी पर एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हर एक व्यक्ति (100 प्रतिशत) अकाल के खतरे में है। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी OCHA के प्रवक्ता जेन्स लेर्के ने 30 मई को बताया कि गाजा पृथ्वी पर एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई भूखा है।

भूखी तड़प रही भीड़ ने मचाया उपद्रव

इससे पहले 27 मई को गाजा के दक्षिणी शहर राफा में खाना लेने आए लोगों में भगदड़ मच गई थी। इसमें कथित तौर पर तीन लोगों कके मरने की खबर भी सामने आई थी। भूखे से तड़प रहे लोगों की भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह भगदड़ इजरायली सैनिकों द्वारा हवा में फायरिंग करने के बाद हुई। लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए यहां फूड सेंटर शुरू किए जा रहे हैं।

इजराइल ने 29 मई 2025 को कहा कि उसने गाजा में दर्जनों आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। स्थानीय डॉक्टरों ने बताया कि इस हमले में कम से कम 44  लोगों की मौत हुई।

इजरायली सेना की गोलीबारी से मची थी भगदड़

गौरतलब है कि अमेरिका और इजरायल के सहयोग से राफा में एक खाद्य केंद्र (जीएचएफ) खोला गया था, हजारों लोग गेट पर पहुंचे थे। इस दौरान इजरायल की ओर हुई गोलीबारी में कथित तौर पर 50 लोगों को गोली लगी थी। संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इजरायली सेना ने बस चेतावनी के तौर पर हवा में गोलियां चलाईं थीं।

संयुक्त राष्ट्र मानवीय कार्यालय के प्रमुख (गाजा में) जोनाथन व्हिटल का कहना है कि जीएचएफ मॉडल क्षेत्र में अकाल को और बढ़ावा दे रहा है। यहां रहने वाले 2.1 मिलियन लोगों की जरूरतों को पूरा असंभव है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने 2 मार्च को गाजा पर पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी थी और दो हफ्ते बाद सैन्य अभियान फिर से शुरू कर दिया था। तभी से गाजा में भूकमरी की समस्या भी बढ़ने लगी।

Russia के परमाणु ठिकानों का सीक्रेट लीक, पुतिन की इस गलती की वजह से दुनिया के सामने पहली बार खुला रहस्य

क्या होगा युद्ध विराम?

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तोअब तक इस युद्ध में 54,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब हमास और इजरायल के बीच नए युद्ध विराम के लिए बातचीत चल रही है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार (29 मई, 2025) को कहा कि इजरायल ने हमास को दिए गए नए प्रस्ताव का समर्थन किया है, लेकिन हमास ने इसे खारिज कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, समझौते में 60 दिन का युद्ध विराम और बंधकों की चरणबद्ध रिहाई शामिल है। हालांकि, हमास ने कहा कि प्रस्ताव में स्थायी युद्ध विराम और सभी सैनिकों की वापसी का आश्वासन नहीं दिया गया है।

सिंधु जल संधि को लेकर फिर निकले पीएम शहबाज के आंसू… PAK की गाजा से कर डाली तुलना, भारत को धमकी देते हुए कही ये बात