इंडिया न्यूज, New Delhi News। Joe Biden: हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से पाकिस्तान पर दिए गए एक बयान से पाकिस्तान गुस्से में है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं। वहीं पाकिस्तान को अमेरिकी राष्ट्रपति की यह बात इतनी बुरी लग गई की उसने बाइडेन की ओर से दिए गए बयान पर अमेरिकी राजदूत को तलब करने का फैसला किया है।

अमेरिकी राजदूत को किया गया है तलब : बिलावल भुट्टो

मिली जानकारी अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को कहा कि देश ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से देश की परमाणु क्षमता के बारे में दिए गए बयान के बाद अमेरिकी राजदूत को तलब करने का फैसला किया है। बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेस अभियान समिति के समारोह में पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है।

आतंकवादियों-जिहादियों के हाथ लग सकते हैं परमाणु हथियार

वहीं जो बाइडेन ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन बिना किसी सुरक्षा के हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात विश्व की बदलती भू राजनैतिक स्थिति के संदर्भ में कही। पश्चिमी देशों ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर हमेशा चिंता जताई है। उनकी चिंता यह है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकवादियों या जिहादियों के हाथ में जा सकते हैं।

एक तरफ किया था पाक को वित्तीय मदद देना का ऐलान

जो बाइडेन का यह बयान इस लिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को उसके एफ-16 लड़ाकू विमानों के रख रखाव के लिए फंड देने का ऐलान किया था। अब अचानक दोनों देशों के बीच में ऐसी क्या स्थिति बनी कि बाइडेन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया है। भारत शुरू से ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरता रहा है लेकिन मौके दर मौके अमेरिका चुप्पी साध लेता है।

पहले भी चेता चुके हैं अमेरिकी जनरल

अमेरिका के शीर्ष जनरल मार्क मिले ने चेताया था कि अफगानिस्तान से तेजी से सेना हटाने की वजह से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। बाइडेन ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और सभी देश अपने सहयोगियों को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा: कर्नाटक में 80 लाख रुपये देकर बन सकते हैं सब-इंस्पेक्टर : राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में बढ़ी दूध की कीमतें, जानें कहा कितनी हुई वृद्धि

Connect With Us : Twitter, Facebook