India News (इंडिया न्यूज), US Aircraft Crash: अमेरिकी सेना का एक ऑस्प्रे विमान बुधवार को जापान के याकुशिमा द्वीप के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में करीब 8 लोग सवार थे। जापान के क्राफ्ट गार्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि जहाज में हुई घटना के बारे में उसके पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जहाज में सवार यात्री सुरक्षित हैं कि नहीं इसके बारें में भी कुछ जानकारी नहीं आई है। बता दें कि दुर्घटना दोपहर करीब 2:47 बजे हुई।
जापानी न्यूज एजेंसी MBC ने बताया कि स्थानीय समयानुसार, स्थानीय निवासियों ने बताया कि समुद्र में गिरते समय विमान के बाएं इंजन से आग निकल रही थी। जापान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की।
यह भी पढ़ेंः-
- Saudi Arabia Work Visa: सऊदी में वर्किंग वीजा पर आया बड़ा बदलाव, नए नियम के तहत भारत को होगा…
- Noida International Airport: एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आज समीक्षा करेंगे PM Modi, जानें एयरपोर्ट बनने से होन वाले फायदे