India News (इंडिया न्यूज), Trump Plan For Gaza Redevelopment : गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के पुनर्वास को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित पोस्ट वॉर प्लान के तहत गाजा पट्टी से हटाए गए फिलिस्तीनियों को पुनर्वास के लिए तीन पूर्वी अफ्रीकी सरकारों से संपर्क किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन तीन पूर्व अफ्रीकी सरकारों से संपर्क किया गया है, उनमें सुडान, सोमालिया और सोमालिया से अलग हुए इलाके सोमालीलैंड शामिल है। पहले की तरह ट्रंप के इस प्लान के सामने आने के बाद इसकी भी व्यापक रूप से आलोचना की जा रही है।

आलोचना की सबसे बड़ी वजह ये है कि सुडान, सोमालिया और सोमालीलैंड तीनों बहुत गरीब इलाके हैं और किसी न किसी तरह के हिंसा से भी प्रभावित है। इसी वजह से गाजा पट्टी के पुनर्स्थापना के बाद फिलिस्तीनियों को इन देशों में बसाने को लेकर ट्रंप की बात पर लोगों को संदेह हो रहा है।

अमेरिका के प्रस्ताव पर अफ्रीकी सरकारों ने क्या कहा?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सुडान के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अमेरिका के फिलिस्तीनियों के पुनर्वास कराने की योजना का अस्वीकार कर दिया है, जबकि सोमालिया और सोमालीलैंड के अधिकारियों ने एपी को बताया कि उन्हें किसी भी संपर्क होने की जानकारी नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि गाजा के लिए पोस्ट वॉर प्लान बनाया है। इसके मद्देनजर गाजा पट्टी को अमेरिका के कब्जे में लेकर वहां से 2 मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनियों को विस्थापित कर उसे ‘मिडिल ईस्ट के रिवेरा’ के तौर पर विकसित करने का प्लान है।

फिलिस्तीनियों ने किया ट्रंप के प्लान का विरोध

राष्ट्रपति ट्रंप के सामने आने के बाद गाजा पट्टी के लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया था। वहीं, अरब देशों ने इसके विपरीत एक नया अरब प्लान तक तैयार कर लिया था। वहीं पिछले महीने अमेरिका के व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के मुलाकात के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के इस प्लान को दमदार प्लान करार दिया और इसकी सराहना की है।

Pakistan को मिल रही किस पाप की मिल रही सजा? फिर इस बड़ी मस्जिद में हुआ भयानक ब्लास्ट

SuperPowers के बीच छिड़ने वाली है जंग, पनामा नहर को लेकर आर-पार की तैयारी में Trump, अमेरिकी सेना को दे दिया बड़ा आदेश