India News(इंडिया न्यूज), Trump Gaza Re-development Plan: एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका और इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रस्तावित युद्धोत्तर योजना के तहत गाजा पट्टी से हटाए गए फिलिस्तीनियों के पुनर्वास के लिए तीन पूर्वी अफ्रीकी सरकारों से संपर्क किया है। अमेरिका और इजरायल ने जिन तीन पूर्वी अफ्रीकी सरकारों से संपर्क किया है, उनमें सूडान, सोमालिया और सोमालिया से अलग हुआ क्षेत्र सोमालीलैंड शामिल हैं।

हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा योजना के प्रकाश में आने पर इसकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं, सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड सभी बहुत गरीब क्षेत्र हैं और किसी न किसी तरह की हिंसा से भी प्रभावित हैं। ऐसे में लोगों को ट्रंप की गाजा पट्टी की बहाली के बाद वहां फिलिस्तीनियों को बसाने की बात पर संदेह होने लगा है।

सूडान ने अमेरिकी प्रस्ताव मिलने से किया इनकार

रिपोर्ट के अनुसार, सूडान के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनियों के पुनर्वास की अमेरिकी योजना को खारिज कर दिया है, जबकि सोमालिया और सोमालीलैंड के अधिकारियों ने एपी को बताया कि उन्हें किसी संपर्क की जानकारी नहीं है।

ट्रंप की गाजा युद्धोत्तर योजना के अनुसार, गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करके वहां से 20 लाख से ज़्यादा फ़िलिस्तीनियों को विस्थापित करके उसे ‘मध्य पूर्व के रिवेरा’ के रूप में विकसित करने की योजना है।

इसराइल ने कभी इसे कल्पना माना था, ट्रंप ने बनाई पूरी योजना

गौरतलब है कि इसराइल ने कभी गाजा पट्टी से बड़ी संख्या में फ़िलिस्तीनियों के विस्थापन को महज़ कल्पना माना था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल की इस कल्पना को हकीकत बनाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया। पिछले महीने अमेरिका में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक के दौरान इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की योजना को मज़बूत योजना बताया और इसकी तारीफ़ की।

अगर भारत में हुआ पाकिस्तान जैसा ट्रेन हाईजैक, तब क्या करेंगी सुरक्षा एजेंसियां, कैसे बचाई जाएगी यात्रियों की जान?

फ़िलिस्तीनियों ने ट्रंप की योजना का विरोध किया

राष्ट्रपति ट्रंप के सामने आने के बाद गाजा पट्टी के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। वहीं, अरब देशों ने तो इसके उलट एक नई अरब योजना भी तैयार कर ली थी।

रंग बिरंगी पगड़ी और काला चश्मा…होली पर सामने आया CM योगी का अनोखा अंदाज,देखें तस्वीरें