India News(इंडिया न्यूज), US Attacks Syria: इजरायल हमास जंग के बीच अमेरिका ने सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया है। ईरान समर्थित हथियारबंद समूह के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, इस जंग के बीच मिडिल ईस्ट स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बीते दिनों कई रॉकेट-मिसाइल हमले हुए हैं।  अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों के बाद दिया है। सीरिया से लेकर इराक तक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले किए गए।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देशों पर ईरान समर्थित चरमपंथी संगठनों पर उत्तरी सीरिया में हवाई हमला किया गया।” माना जाता है कि इन्हीं संगठन ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि अलग-अलग हमलों में 21 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए।

ये भी पढ़े