India News (इंडिया न्यूज़),US firing: अमेरिका में इन दिनों लगातार रूप से अपराधियों का बोल-बाला दिख रहा है। जहां से आय दिन गोलिबारी खबर सामने आ रही है। जिसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग घायल हुए हैं। जिसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग ने बताया कि, गोलीबारी चीफ्स की सुपर बाउल जीत के लिए परेड और रैली के बाद हुई थी। घटना मिसौरी के कैनसस शहर की है। इसके सथ ही मिली जानकारी की अनुसार, जब चीफ्स के प्रशंसक यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां गोलीबारी हो गई थी। हलाकि पुलिस ने हमले के बाद दो हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया है।
लिफ्ट में छिपी महिला
वहीं इस घटना के बारे में एक महिला ने जानकारी दी। महिला का कहना है कि, जब गोलियां की आवाज आई तो हम वहां से भागकर एक लिफ्ट में छिप गए। हमने दरवाजे बंद कर दिए। सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे। वहां सब परेशान थे। हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना कितना सुरक्षित होगा। थोड़ी देर बाद हमें लिफ्ट हिलने की आवाज सुनाई दी। हमने दरवाजे खोले तो बाहर अधिकारी थे। उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला। मुझे दोबारा एक जीवन मिला, मैं बहुत खुश थी।
पुलिस ने किया ये आग्रह
इसके साथ ही पुलिस प्रसाशन की ओर से जारी बयान की माने तो सीसीटीवी अधिकारियों से साफ हुआ कि यूनियन स्टेशन के पास मौजूद अधिकारी घायलों को अस्पताल भेज रहे थे। अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे थे। कैनसस गवर्नर लौरा केली ने लोगों से पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़े
- PM Modi Inaugurate Temple: मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का संबोधन, कहा-मानवता के इतिहास में यूएई ने लिखा…
- India-Philippines: ब्रह्मोस मिसाइल के बाद भारत-फिलीपींस की एक और बड़ी डील, टेंंशन में चीन
- Droupadi Murmu: 14 फरवरी को राजस्थान दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, स्वागत की तैयारियां शुरू