India News (इंडिया न्यूज), America On ISI : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का काला सच एक बार फिर दुनिया के सामने आया है। दरअसल, अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पंजाब में हुए आतंकी हमलों के लिए ISI को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब अमेरिका ने सीधे तौर पर खालिस्तानी आतंकियों के साथ ISI के कनेक्शन का खुलासा किया है।

यह खुलासा अमेरिकी एजेंसियों द्वारा भारत में कई साजिशों को अंजाम देने के आरोपी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को हिरासत में लेने के बाद हुआ है। FBI और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) के अधिकारियों ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है।

बर्नर फोन को लेकर बड़ा खुलासा

हरप्रीत सिंह को हिरासत में लेने के बाद जांच में पता चला कि वह कथित तौर पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलकर काम कर रहा था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, हरप्रीत सिंह लगातार ट्रेस करने योग्य बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर गिरफ्तारी से बच रहा था।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका और कनाडा में बर्नर ऐप है जिसके जरिए अस्थायी फोन नंबर बनाए जा सकते हैं, जिन्हें इस्तेमाल के बाद नष्ट किया जा सकता है। इससे पाकिस्तान और आईएसआई की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।

क्या है बब्बर खालसा इंटरनेशनल?

जानकारी के लिए बता दें कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) 1978 में बना एक चरमपंथी समूह है। यह कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भारतीय गृह मंत्रालय ने इस समूह को आतंकी संगठनों की सूची में सबसे ऊपर रखा है। साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल में इसे सबसे संगठित और खतरनाक समूहों में रखा गया है।

BKI इस समय कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका के साथ-साथ जर्मनी, फ्रांस और स्विट्जरलैंड से भी काम कर रहा है। इसका नेता वाधवा सिंह है जो कथित तौर पर पाकिस्तान में कहीं छिपा हुआ है। मेहल सिंह BKI का डिप्टी चीफ है और वह भी पाकिस्तान में रहता है।

यमन में अमेरिका के ताबड़तोड़ हवाई हमले, हर ओर पसरा मातम, 74 की मौत, 171 घायल

Florida State University Shooting : सामने पड़ी थी लाश, शख्स पीता रहा कॉफी… Video सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल