India News (इंडिया न्यूज), US On Operation Sindoor : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया भर के देशों का समर्थन मिल रहा है। अब इस लिस्ट में अमेरिका का भी नाम जुड़ गया है। असल में पाक समर्थित आतंकियो पर भारत की कार्रवाई का अमेरिकी सांसदों ने खुलकर समर्थन किया है।
भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार (5 जून, 2025) को वॉशिंगटन डीसी पहुंचा, जहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिमंडल ने यूएस फॉरेन अफेयर्स हाउस कमेटी (HFAC) के साथ ऑपरेशन सिंदूर पर हाई-लेवल मीटिंग की है।
पाक के आतंकी चेहरे को किया बेनकाब
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डीसी में अमेरिकी सांसदों के सामने पाक के आतंकी चेहरे को बेनकाब किया। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार HFAC के चेयरमैन ब्रायन मास्ट ने बैठक को लेकर कहा कि ये बेहद अहम मीटिंग थी. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल से यूएस के बायपार्टिशियन डेलीगेशन ने मुलाकात की, जिसका हर सदस्य आतंकवाद के खिलाफ है।
इस बैठक में ब्रायन ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, ‘जब आप पर हमला होता है, तो आपके पास उसका जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच अच्छी मित्रता और पार्टनरशिप है और वह इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं।’
आतंक के खिलाफ भारत को अमेरिका का साथ
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य ग्रेगरी मीक्स ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन किया और कहा कि वह भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका का अहम साझेदार है। चाहे क्वाड और व्यापार हो या यूक्रेन-रूस जैसे मुद्दों पर साथ मिलकर काम करना हो, हम साथ हैं।
ग्रेगरी ने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, हमारे मूल्य एक जैसे हैं। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं कर सकते।