India News (इंडिया न्यूज़),US President Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिकी सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं इस चुनाव में कई सारे आकड़े भी गलत होते हुए दिख रहे है। जिसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत सुनिश्चित होती होती हुई दिख रही है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति पद को लेकर भी अमेरिका में घमासान देखने को मिल सकता है। हलाकि अभी उपराष्ट्रपति पद के दावेदारी की बात करें तो दक्षिण डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम और उद्यमी विवेक रामास्वामी को मुख्य रूप से उपराष्ट्रपति पद के लिए दावेदार माना जा रहा है।
ट्रंप के पसंदीदा नेता
मिली जानकारी के लिए बता दें कि, शनिवार को रूढ़िवादी कार्यकर्ताओं की एक प्रमुख सभा में एक स्ट्रॉ पोल में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पसंदीदा नेता के तौर पर क्रिस्टी नोएम और विवेक रामास्वामी है। वहीं कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में स्ट्रॉ पोल वर्षों में पहली बार कहा था कि, रिपब्लिकन को उपराष्ट्रपति के लिए किसे चुनना चाहिए, इस सवाल ने उपस्थित लोगों के सर्वेक्षण में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे गए सवाल को नजरअंदाज कर दिया था। ऐसा आंशिक रूप से इसलिए हुआ क्योंकि जैसा कि अपेक्षित था, ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव में निक्की हेली को 94% से 5% के मुकाबले भारी मतों से हराकर जीत हासिल की। वाशिंगटन के बाहर चार दिवसीय सीपीएसी सभा के अंत में स्ट्रॉ पोल की घोषणा की गई।
रामास्वामी और नोएम को मिले इतने वोट
जानकारी के लिए बता दें कि, स्ट्रॉ पोल में नोएम और रामास्वामी प्रत्येक को 15% वोट मिले। हवाई के पूर्व प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड, जो 2020 में डेमोक्रेट के रूप में राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में थे, लेकिन तब से स्वतंत्र बनने के लिए पार्टी छोड़ दी है, 9% के साथ तीसरे स्थान पर थे, उसके बाद स्टेफनिक और दक्षिण कैरोलिना के सीनेटर टिम स्कॉट 8% के साथ थे। जबकी ट्रम्प ने सलाहकारों के साथ संभावित संभावित साथियों पर अनौपचारिक रूप से चर्चा की और उनकी टीम ने संभावित दावेदारों के जोखिमों और पुरस्कारों का मूल्यांकन किया है।
ये भी पढ़े
- Wildlife Traffickers: वन्यजीव तस्करी रोकने के लिए भारत के साथ आए 5 देश, इसके जरिये तस्करों पर होगी संयुक्त…
- Nuclear Reactor: भारत 2032 तक इतने परमाणु क्षमता वाले बनाएगा रिएक्टर, फिलहाल दो दर्जन हो रहे संचालित
- Rajasthan: स्कूल टीचर ने 5 साल की मासूम का तोड़ा हाथ, कई गंभीर आरोप लगे