India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump On Narendra Modi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं। अमेरिकी चुनाव के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा इंसान बताया। ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत काफी अस्थिर था।

पीएम मोदी को बताया ‘टोटल किलर’

ट्रंप ने यह बात एंड्रयू शुल्ज और आकाश सिंह के पॉडकास्ट में कही। इस दौरान ट्रंप ने दुनिया के शीर्ष नेताओं के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा- मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप ने कहा- बाहर से वह आपके पिता जैसे दिखते हैं, वह सबसे अच्छे इंसान हैं, लेकिन वह ‘टोटल किलर’ हैं।

जब कोई भारत को धमका रहा था

ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत को याद किया। अपने सख्त रुख को याद करते हुए उन्होंने कहा- जब कोई भारत को धमका रहा था, तो मैंने मोदी से कहा- मुझे आपकी मदद करने दीजिए। मेरे उन लोगों से बहुत अच्छे संबंध हैं।” इस पर उन्होंने कहा- ”जो भी जरूरी होगा, मैं करूंगा। हमने उन्हें सैकड़ों सालों से हराया है। वह एक खास देश की बात कर रहे थे। आप शायद उस देश का अंदाजा लगा सकते हैं।”

हिजबुल्लाह का उल्टी गिनती शुरू? बाइडेन ने नेतन्याहू को दी खुली छूट! अब ‘भस्मासुर’ बनेगा इजरायल

हाउडी मोदी को याद करते हुए

इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी के 2019 के दौरे को याद किया। उस दौरान पीएम मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम टेक्सास के ह्यूस्टन में हुआ था। जहां उन्होंने भारतीय-अमेरिकियों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम को संबोधित किया था। ट्रंप ने कहा- करीब 80,000 लोगों का जमावड़ा अद्भुत था। आज शायद मैं ऐसा कुछ नहीं कर पाऊंगा।

ट्रंप ने भारत का दौरा किया था

आपको बता दे कि फरवरी 2020 में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद ट्रंप भारत आए थे। जहां उन्होंने अहमदाबाद में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 100,000 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में आयोजित “नमस्ते ट्रंप” कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

धरती पर पहली बार आ रहा है ‘सूर्य का तूफान’, जानें 20 मिनट में ऐसा क्या होगा, धरती से मिट जाएगा इंसानों का नामों निशान?

ईरान इजरायल के बीच घुस गया भारत का ये दुश्मन? अमेरिका भी ताकता रह गया मुंह, अब पलट जाएगा पूरा खेला, अंदर ही अंदर घबरा रही पूरी दुनिया