India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस साल 5 नवंबर को होने वाला हैं। इन चुनावों में अमेरिका के 16 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने 60वें राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। वहीं इस बार चुनावी अखाड़े में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड टुम्प और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। वहीं दोनों उम्मीदवारों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शुक्रवार (26 जुलाई) को राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को अपना समर्थन देने की घोषणा की। दोनों ने शुक्रवार (26 जुलाई) को फोन पर कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया। बराक ओबामा ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
कमला हैरिस को बराक ओबामा ने दिया समर्थन
बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में ओबामा और उनकी पत्नी को कमला हैरिस से बात करते देखा जा सकता है। वहीं, फोन पर पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस से कहा कि हमने आपको यह बताने के लिए फोन किया कि मिशेल और मुझे आपका समर्थन करने पर गर्व है। साथ ही हम आपको यह चुनाव जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस दौरान अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने कहा कि मैं अपनी बेटी कमला को यह कहे बिना नहीं रह सकती कि मुझे तुम पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होने जा रहा है। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने उनकी दोस्ती के लिए उनका धन्यवाद किया।
मिशेल ओबामा ने कहीं दिल की बात
मिशेल ओबामा ने कहा कि हम भी इस पर कुछ मज़ा करने जा रहे हैं, है न? डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों के लिए प्रमुख अभियान कार्यक्रमों में धन जुटाने वाले प्रतिनिधि बने रहने वाले ओबामा। हैरिस का औपचारिक रूप से समर्थन करने वाले अंतिम प्रमुख पार्टी के लोगों में से हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने खुद को इस चुनाव से अलग कर लिया है और चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके बाद कमला हैरिस का नाम सामने आया है।
हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने फैलाई गंदगी, अब हाईकोर्ट ने उठाया यह सख्त कदम