India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Security: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के बाहर सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने एक हथियारबंद व्यक्ति को गोली मार दी। फिलहाल संदिग्ध को अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना रविवार (9 मार्च, 2025) देर रात (स्थानीय समय) हुई। इस घटना के समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे।

सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति व्हाइट हाउस के बाहर हथियार लहरा रहा था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उसे देखा और कार्रवाई की। इस घटना की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के आंतरिक मामलों के प्रभाग की जांच टीम कर रही है।

पुलिस को पहले ही लग गई थी भनक

बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। स्थानीय पुलिस ने सीक्रेट सर्विस को पहले ही सूचित कर दिया था कि यह व्यक्ति वाशिंगटन डीसी आ रहा है। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट उस व्यक्ति को खोजने निकल पड़े। देर रात उसकी कार 17वें और एफ स्ट्रीट एनडब्ल्यू के पास देखी गई और वह पास में ही टहल रहा था। यह व्यक्ति वैसा ही था जैसा पुलिस ने सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों को बताया था।

‘उतारूं क्या अभी…’ Urfi Javed पर नजर पड़ते ही जब लोगों कहा- ‘देखों चमगादड़ लुक’, खुलेआम IIFA 2025 में दे डाली सैंडल उतारकर पीटने की धमकी

सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे गोली मारी

सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, “जैसे ही अधिकारी उसके पास पहुंचे, उसने बंदूक लहराई और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे गोली मार दी। संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में कोई सीक्रेट सर्विस एजेंट घायल नहीं हुआ।”

‘ऐसे लोगों का इलाज सरकार…’, क्रिकेटर शमी को लेकर भड़के BJP विधायक ; कट्टरपंथियों को सऊदी अरब भेजने की बात कह दी