India News (इंडिया न्यूज), US vs China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छेड़ा गया टैरिफ वार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने चीनी वस्तुओं पर टैरिफ में 100 फीसदी की और बढ़ोतरी कर दी है। मंगलवार (15 अप्रैल, 2025) देर रात व्हाइट हाउस ने चीनी निर्यात पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की। अभी तक 145 फीसदी टैरिफ लगाया जा रहा था, जिस पर चीन ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी निर्यात पर 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया। चीन की इस जवाबी कार्रवाई पर अमेरिका ने भी जवाबी टैरिफ में 100 फीसदी की और बढ़ोतरी कर दी है।
Goldman Sachs और सिटीग्रुप का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ में की गई बढ़ोतरी से चीन की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि Goldman Sachs ने अनुमान लगाया है कि अगले 25 सालों में चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। ऐसे में क्या डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर अमेरिका से सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का खिताब छिनने का डर है?
2050 में चीन बनेगा सबसे बड़ी महाशक्ति
पिछले साल गोल्डमैन सैक्स ने 15 देशों की सूची जारी की थी, जिसमें 2021 में इन देशों की विकास दर को देखते हुए आने वाले दशकों में उनकी अर्थव्यवस्थाओं का अनुमान लगाया गया था। इसमें 2050 और 2075 तक का अनुमान था। सूची के अनुसार, चीन 2050 तक यानी महज 25 साल में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वहीं, अभी शीर्ष पर मौजूद अमेरिका दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा।
2075 तक अमेरिका तीसरे स्थान पर आ जाएगा
रिपोर्ट के अनुसार, 2050 के बाद अगले 25 साल तक चीन शीर्ष पर बना रहेगा, जबकि अमेरिका तीसरे स्थान पर आ जाएगा। भारत दूसरे स्थान पर रहेगा। 2075 तक अमेरिका का सबसे बड़ी महाशक्ति का तमगा चीन के पास चला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, 2075 में चीन की अर्थव्यवस्था बढ़कर 57 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जबकि अमेरिका की अर्थव्यवस्था 51.5 ट्रिलियन डॉलर होगी। भारत 52.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ दूसरे नंबर पर होगा।
‘वे मुझसे बहुत प्यार…’,पूछताछ के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कही ऐसी बात, सुन दंग रह गए लोग
50 साल में अमेरिका की जीडीपी वृद्धि धीमी हो जाएगी
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, अमेरिका की अर्थव्यवस्था वर्तमान में 30.340 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि चीन 19.530 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है और भारत 4.270 ट्रिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर है। अगर 2075 और 2025 की रिपोर्ट की तुलना की जाए तो चीन और भारत की जीडीपी वृद्धि अमेरिका से कहीं ज़्यादा होगी, यानी इन 50 सालों में ये दोनों देश ज़्यादा तेज़ी से बढ़ेंगे।