India News (इंडिया न्यूज),Dominican Republic:डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ। जेट सेट नाइट क्लब की छत अचानक गिर गई, जिसमें कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। इसमें पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक्त क्लब में म्यूजिकल प्रोग्राम चल रहा था। अब इस तबाही का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान है।

जीवित बचे लोगों की तलाश जारी

इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के डायरेक्टर जुआन मैनुअल मेंडेज़ ने बताया कि अब तक 155 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त क्लब में करीब 300 लोग मौजूद थे। बचाव अभियान अभी भी जारी है और टीमें जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही हैं। छत गिरने की इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

क्या है छत गिरने की वजह

फिलहाल छत गिरने की वजह का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय न्यूज चैनलों ने घटनास्थल के ड्रोन शॉट्स दिखाए। इसमें इमारत के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा दिखाई दिया। कार्यक्रम के दौरान यहां दर्शक मौजूद थे। स्थानीय समय के अनुसार, यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। उस समय संगीतकार रूबी पेरेज अपने ऑर्केस्ट्रा के साथ मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे।

देखें वीडियो

क्लब के अंदर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हादसे का भयावह मंजर कैद हुआ है। वीडियो में बैंड परफॉर्मेंस के दौरान किसी ने पीछे गिरती हुई किसी चीज की ओर इशारा किया। इसके कुछ देर बाद ही छत से लटक रहा झूमर और फिर पूरी छत नीचे गिर गई। इसके तुरंत बाद वीडियो की स्क्रीन काली हो गई। सिर्फ चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। पेरेज की बेटी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पिता इस हादसे में बच गए हैं। बचावकर्मियों ने उन्हें मलबे के नीचे गाते हुए पाया। उसने कहा, ‘वह इसलिए गा रहे थे ताकि उनकी आवाज सुनी जा सके।’

‘शाही राजवंश के बेवकूफ राजकुमार…’, Rahul Gandhi ने ऐसा क्या कर दिया? Video देखकर भड़क गई जनता

फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, मनोज कुमार के बाद अब इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा, रानी मुखर्जी से है खास कनेक्शन