Viral Video: हाल ही में पश्चिमी एशियाई देश तुर्की और सीरिया के लोग विनाशकारी भूकंप का शिकार हुए थे। जिसके कारण दोनों देशों में बड़ी तबाही मच गई और लगभग 44 हजार से ज्यादा लोगों अपनी जान गवा बैठे। हालांकि दोनों देशों में अभी भी भुकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं लेकिन इस बीच तुर्की से तबाही मचा चुके भुकंप के 21 दिनों के बाद एक वीडियो सामने आया है।

मलबे के अंदर से निकला जिंदा घोड़ा

दरअसल, तुर्की के अदियामन शहर में तबाही मचा चुके भुकंप के 21 दिनों बाद एक इमारत के मलबे में एक घोड़ा जीवित पाया गया है। ट्विटर पर तानसु येगेन नाम के एक यूजर ने एक क्लिप शेयर की है, जिसमें रेस्क्यू कर रही टीम इस घोड़े का मलबे से निकालती दिख रही है।

 

यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अद्भुत, अद्भुत, अद्भुत… अदियामन में भूकंप के 21 दिन बाद एक इमारत के मलबे में जीवित मिले घोड़े को टीम ने बचाया।’

यूजर्स ने बताया चमत्कार

बता दें सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसे अब तक 3.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 40 हजार से ज्यादा लाइक्स और 420 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर तुर्की में राहत और बचाव में लगी टीमों की सराहना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप ने भारत में अचानक से बैन किए 2.9 मिलियन अकाउंट, जानें वजह