India News (इंडिया न्यूज), Vladimir Putin Helping India’s Enemy: पीएम मोदी को अपना जिगरी दोस्त घोषित कर चुके व्लादिमीर पुतिन भारत के साथ संबंध मजबूत बनाने के लिए जी-जान से जुटे रहते हैं। हालांकि, हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जो पीठ में छुरा घोंपने से कम नहीं है। उन्होंने भारत के दुश्मन पड़ोसी को गले लगा लिया है और उसे अब तक सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इस तोहफे को लेकर दुश्मन देश का मीडिया उछल पड़ा है और दुनिया भर में ढिंढोरा पीटा जा रहा है। रूस का ये कदम भारत के साथ रिश्ते में खटास डाल सकता है।
क्या है Russia का ये बड़ा कदम?
पाकिस्तान ये बात अच्छे से जानता है कि रूस और भारत किते करीबी दोस्त हैं और अब शहबाज शरीफ ने इसमें सेंध लगाने की शुरुआत कर दी है। पाकिस्तान से अब सीधा रूस तक एक ट्रेन चलने वाली है, जिसमें पुतिन ने जमकर साथ दिया है। ये अंतर्राष्ट्रीय फ्रेट ट्रेन 15 मार्च से शुरू हो सकती है। इस बारे में पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जोरो शोरों से खबरें छापी हैं, जिनमें बताया गया है कि इस ट्रेन की पहल ईरान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान और रूस के साथ क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बेहद अहम है।
किन देशों को जोड़ेगी ये ट्रेन?
ये ट्रेन रूस पहुंचने से पहले ईरान, तुर्कमेनिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देशों से होकर गुजरेगी और इन देशों के आपस में व्यापार संबंध और गाढ़े होते जाएंगे। पाकिस्तान के व्यापारी इस मालगाड़ी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, उन्हें इंटरनेशनल तौर पर बिजनेस करने के लिए इस गाड़ी में 22 टन और 44 टन क्षमता वाला कंटेनर मिलेगा। बता दें कि इसे कराची के कासिम इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल और पाकिस्तान इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल से संचालित किया जाएगा।
Pakistan को कैसे होगा फायदा?
इस ट्रेन के जरिए पाकिस्तान , गेहूं, कपास, कपड़ा, खाद्य और कृषि उत्पादों का निर्यात करेगा और रूस समेत बाकी देशों से तेल, प्राकृतिक गैस, स्टील और इंडस्ट्रियल सामानों को अपने देश मंगवा सकेगा।