India News (इंडिया न्यूज), China Rects On Zelenskyy Claim On Chinese Soldiers: जंग से जूझ रहा देश यूक्रेन इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बवाल के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने चीन से भी पंगा ले लिया है। जेलेंस्की ने चीन पर ऐसा आरोप लगाया कि शी जिनपिंग तिलमिला गए। इसके बाद हाल ही में ‘ड्रैगन’ की तरफ से पूरे मामले में रिएक्शन सामने आया है, जो जेलेंस्की के लिए गुस्से से भरी चेतावनी है। चीन ने जेलेंस्की के दावों को नकारते हुए उन्हें एक तरह से झूठा करार दे डाला है।

China ने कैसे दिखाया गुस्सा?

चीन ने जेलेंस्की को वॉर्निंग देते हुए बयान जारी किया है, जिसमें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि जेलेंस्की को चीन के बारे में ऐसी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी देने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में जो कुछ भी हो रहा है, उसका जिम्मेदार चीन नहीं है और ना ही इसमें किसी तरह से कोई हिस्सेदारी है। उन्होंने ‘ड्रैगन’ को शांतिपूर्ण समाधान के कट्टर समर्थक और सक्रिय प्रवर्तक बताते हुए इस अपने सैनिकों ने बारे में चौंकाने वाला इशारा कर डाला है।

कौन है वो भारतीय शख्स जो तहव्वुर राणा को बचाने के लिए लगा देगा जान, सरकार भी नहीं कर पाएगी कुछ, पावर जान दंग रह जाएंगे आप

क्या है Zelenskyy का दावा?

दरअसल, जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस के साथ जंग में चीन की हिस्सेदारी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि रूसी सेना की तरफ से कम से कम 155 चीनी नागरिक सैनिक के तौर पर लड़ रहे हैं, जो अप्रैल के शुरुआत में पकड़े भी गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का मानना है कि सोशल मीडिया के जरिए रूस, चीनी नागरिकों की भर्ती कर रहा है और ये बात बीजिंग को बता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चीन, रूस को सैनिक सप्लाई कर रहा है। इस दावे पर चीन ने इशारा किया है कि ये चीनी नागरिक अपनी अपनी निजी क्षमता में ऐसा कर रहे हैं, इसमें चीनी सरकार का कोई हाथ नहीं है।

चारों तरफ पुलिस हाथों में लगी थी ये चीज, तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान को इस तरह सौंपा US, देख NIA भी रह गया दंग; वायरल हो रही है तस्वीर