India News (इंडिया न्यूज), Zelensky Comment Made Trump Angry: अमेरिका में अपने देश के लिए मदद मांगने पहुंचे यू्क्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की बेइज्जत होकर लौटे हैं। देश आए इस मेहमान को ओवल ऑफिस में बिठाकर डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने खूब उल्टा-सीधा सुना डाला। अमेरिका का ये रुख तो पहले से ही साफ था कि वो यूक्रेन की मदद नहीं करेगा लेकिन ओवल ऑफिस में जेलेंस्की को बेइज्जत करने पर ट्रंप तब उतर आए जब उन्होंने एक कमेंट सुन लिया। वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखें तो ट्रंप उस कमेंट पर अंदर तक गुस्से से भर गए थे।

JD Vance की किस बात से शुरू हुई बहस?

दरअसल, मीडिया के सामने बातचीत के दौरान ट्रंप और वेंस बार-बार रूस की तरफदारी करते हुए इशारों में कह रहे थे कि 3 साल से जेलेंस्की की जिद की वजह से ही युद्ध चल रहा है। दोनों की तेज आवाजें और ताने सुनने के बाद जेलेंस्की ने धीमी आवाज में जो जवाब दिया, वो सुनकर ट्रंप का पारा चढ़ गया। वेंस ने जो बाइडन के यूक्रेन को सपोर्ट करने के तरीके को गलत बताते हुए ट्रंप के तरीके को डिप्लोमैटिक बताया। इस पर जेलेंस्की बोल पड़े ‘पुतिन ने 2014 में यूक्रेन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था लेकिन तब उन्हें किसी ने नहीं रोका, उन लोगों ने कई लोगों को मारा। पुतिन के साथ सीजफायर की बात हुई थी लेकिन उन्होंने इसे तोड़ दिया और लोगों की जान ले ली। आप किस डिप्लोमेसी की बात कर रहे हैं’।

ट्रंप ने खाली पेट ही जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से निकाला, बर्बाद हुआ शाही लंच…जानें रोस्टेड चिकन, ग्रीन सैलेड समेत खाने का मेन्यू

Zelensky पर उठाए कैसे सवाल?

ये सुनकर वेंस भड़क गए और कहने लगे ‘मैं उस डिप्लोमेसी की बात कर रहा हूं जिससे आपके देश की तबाही बंद हो जाएगी। मुझे लगता है कि आपकी तरफ से ये बेहद अपमानजनक रवैया है कि आप ओवल ऑफिस में आकर अमेरिकन मीडिया के सामने ये सब कर रहे हैं। आप हमारे पास आए हैं क्योंकि आप मैन पावर प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं आपको ट्रंप का शुक्रिया करना चाहिए’। इस पर जेलेंस्की ने पूछा कि ‘क्या आप यूक्रेन गए हैं और हमारे यहां क्या दिक्कतें हैं’। जवाब देते हुए वेंस ने कहा कि ‘मैंने कई स्टोरीज देखी हैं। मुझे लगता है कि आप अपने प्रोपागेंडा में सबको घसीट रहे हैं’।

Trump को भारी पड़ेगी अपनी 2 गलतियां? जेलेंस्की के कंधे पर 32 देश रखेंगे बंदूक, खेल शुरू होने से पहले जानें अंदर की बात

Zelensky किस बात पर भड़के ट्रंप?

इस पर जेलेंस्की ने वो कमेंट किया जो ट्रंप को सबसे ज्यादा चुभ गया उन्होंने कहा कि ‘युद्ध के दौर से गुजर रहे हर देश में ये परेशानियां आती हैं। आपको भी हो सकती है लेकिन आप खूबसूरत समुंदर से घिरे हैं जो आपकी रक्षा कर रहे हैं। आपको अभी पता नहीं चल रहा है लेकिन आपको आगे जाकर पता चलेगा’। इस पर ट्रंप ने तुरंत टोक दिया और कहा कि ‘हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करने वाले हैं। आप उस स्थान पर नहीं है जो अमेरिका क्या महसूस करने वाला है, इस पर कुछ बोल पाएं। आप तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआं खेल रहे हैं। ये हमारे लिए बहुत अपमानजनक है’।