India News (इंडिया न्यूज), Why Zelenskyy Reach America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी संभालने के बाद से कई तरह की चालें चल रहे हैं और कई देशों के साथ अमेरिका के रिश्तों के मायने बदल चुके हैं। इन देशों में से एक यूक्रेन भी है, रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को अमेरिका से खूब सपोर्ट मिला लेकिन अब ट्रंप ने ताकत का फायदा उठाते हुए हाथ खींचने की धमकी दे डाली है। घबराए हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की किसी भी तरह से अपने देश को बचाना चाहते हैं और इसी लिए वो यूएस पहुंच गए हैं और आज दोनों देशों के बीच कुछ बड़ा होने वाला है।
क्यों अमेरिका में लैंड हुआ जेलेंस्की का विमान?
दरअसल, ट्रंप अब यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिका का फायदा निकलवाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने जंग से जूझ रहे देश से सबसे बड़ी चीज मांग डाली है, मजबूती में जेलेंस्की भी इस खोखला कर देने वाली डील के लिए तैयार हो गए हैं। वो इसी डील के लिए आज संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे पर आए हैं और उनका विमान ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ है। ये ट्रिलियन-डॉलर की डील यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों का खजाना हासिल करने के लिए हो रही है, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन जंग की तबाही से उबरने के लिए कर सकता था लेकिन अब अमेरिका को देना पड़ेगा।
America को नहीं आया तरस?
ट्रंप इस डील के जरिए यूक्रेन की मदद पर लगाए गए अरबों अमेरिकी डॉलर्स की भरपाई करना चाहते हैं। हालांकि, युद्ध ग्रस्त यक्रेन से ये चीजें निकालना बेहद मुश्किल काम होगा। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूक्रेनी खनिजों के सौदा करने का असली आइडिया जेलेंस्की का ही था ताकि अमेरिका मदद बंद ना करे। ट्रंप इन दिनों रूस के साथ अमेरिका के रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे हैं, जिसके लिए यूक्रेन से दामन छुड़ाना जरूरी है लेकिन ये जेलेंस्की के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता था।