India News (इंडिया न्यूज), Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे को लेकर अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि यह हादसा विमान में किसी बाहरी छेड़छाड़ या हस्तक्षेप के कारण हुआ है। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि यह छेड़छाड़ शारीरिक या तकनीकी रूप से की गई थी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब विमान हादसे के बाद कुछ लोगों ने दावा किया था कि विमान हादसा रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले के कारण हुआ है। हालांकि, रूस ने ऐसी अटकलों को खारिज किया था और चेतावनी भी दी थी।

WSJ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित स्वतंत्र विमानन सुरक्षा फर्म ऑस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस की ओर से एयरलाइनों को दिए गए अलर्ट में कहा गया है कि विमान “रूसी सैन्य वायु-रक्षा प्रणाली द्वारा दागी गई मिसाइल से मारा गया था।” कंपनी के मुख्य खुफिया अधिकारी मैट बोरी ने कहा, “मलबे का वीडियो और दक्षिण-पश्चिम रूस में आसपास के हवाई क्षेत्र के सुरक्षा माहौल से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि विमान किसी प्रकार के विमान-रोधी हमले का शिकार हुआ था।”

अजरबैजान एयरलाइंस ने क्या कहा?

अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा है कि विमान हादसे की जांच पूरी होने तक रूस के लिए सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। अज़रबैजान राज्य नागरिक उड्डयन एजेंसी के अनुसार, “अज़रबैजान एयरलाइंस बाकू-ग्रोज़नी उड़ान J190-2 को संचालित करने वाले एम्ब्रेयर 8243 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के प्रारंभिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए, बाकू से रूस के कई हवाई अड्डों के लिए उड़ानें 28 दिसंबर से निलंबित कर दी गई हैं।”

 

बस्ती में नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग; जानें क्या है पूरा मामला

हैरान कर देने वाला खुलासा: इंदौर में भिखारियों के पास मिले हजारों रुपए, AC डिब्बे में करते हैं सफर