India News (इंडिया न्यूज), Hina Bayat Viral Video: पाकिस्तानी अभिनेत्री ने अपनी मुल्क की ही भद्द पीट दी है। उन्होंने वीडियो बनाकर पाक को शर्मशार करने वाली घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट पर पानी खत्म हो गया है। अभिनेत्री हिना ख्वाजा ने एक वीडियो बनाकर बताया कि एयरपोर्ट के वॉशरूम में पानी नहीं है।

हिना ने सवाल उठाते हुए कहा कि, आज जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए, तो यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है। लोग वुज़ू करना चाहते हैं, अपने बच्चों के साथ वॉशरूम जाना चाहते हैं और पानी नहीं है। हमारे एयरपोर्ट, हमारी संस्थाओं, हमारी व्यवस्थाओं के साथ ऐसा क्यों हुआ है।

एक्ट्रेस के माता-पिता थे कश्मीरी

हिना ख्वाजा पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं। वे मूल रूप से कश्मीरी हैं। उनके माता-पिता बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे। उनके माता-पिता मुहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान आंदोलन के कट्टर समर्थक थे।

हिना ने अपने करियर की शुरुआत एक टॉक शो होस्ट के तौर पर की थी और बाद में एक्टिंग में कदम रखा। हिना को इश्क गुमशुदा और जिंदगी गुलजार है जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।

मरियम नवाज को जमकर फटकारा

इससे पहले साल 2022 में हिना ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को फटकार लगाई थी। तब मरियम नवाज ने तत्कालीन पीएम इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा था कि पाकिस्तान जल्द ही पुराना पाकिस्तान बनने वाला है।

हिना ख्वाजा को मरियम नवाज का यह बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर नवाज शरीफ की बेटी को फटकार लगाई।

इसके बाद हिना ने वीडियो शेयर कर कहा- मैंने कभी किसी के बारे में या किसी के लिए कोई कड़े शब्द इस्तेमाल नहीं करने चाहे। लेकिन मरियम नवाज साहिबा आपने मुझे मजबूर कर दिया है कि आपके पास कहने के अलावा कोई चारा नहीं है। आपकी ख्वाहिशें कभी पूरी न हों।

‘मोदी सरकार’ की 11 साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएगी भाजपा, ‘‘मोदी सरकार के 11 साल-संकल्प से सिद्धि तक’’ कार्यक्रम के लिए प्रदेशाध्यक्ष ने की पांच सदस्यीय समिति गठित 

मैं अल्लाह से दुआ करती हूं…

हिना आगे कहती हैं, ‘मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि हमें कभी पुराने पाकिस्तान में वापस न जाना पड़े, उस पाकिस्तान में जिसे आपकी पार्टी और उसके सहयोगियों ने बनाया था। अल्लाह पाकिस्तान को अंदर और बाहर के दुश्मनों से बचाए। वह हमारी सेना और हमारे नेताओं की रक्षा करे जो इस देश की भलाई के अलावा कुछ नहीं चाहते। वह हमारे मार्गदर्शक बनें, यही एक सच्चे पाकिस्तानी की प्रार्थना है।’

भारत नहीं बल्कि इस पड़ोसी देश ने बोला PAK पर हमला…जंग जैसे हुए हालात, सामने आए Video में जमकर हो रही गोलीबारी