India News(इंडिया न्यूज), Mohammad Yunus: बांग्लादेश में सियासी हलचल जारी है, बता दें कि 5 अगस्त को ही शेख हसीना देश छोड़ने पर मजबूर हो गई और छात्रों का विरोध प्रदर्शन कामयाब रहा। अंतरिम सरकार के नए नेता मोहम्मद यूनुस ने उन छात्रों को नमन किया जो विरोध में अपनी जान गंवा बैठे। इस बीच यूनुस ने शेख हसीना पर वार किया है और उन्हें राक्षस बताया। उन्होंने कहा कि छात्र प्रदर्शन की वजह से ही वो राक्षस देश से भागी। हमने उसे भगा दिया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

‘बोल पुलिस सेना की बाप है…’, Jaipur पुलिस स्टेशन में जवान के साथ बदसलूकी, नग्न कर पीटा

यूनुस ने शेख हसीना पर कसा तंज

पिछले एक महीने में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक बदलाव के बाद बांग्लादेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. वहां से अभी भी कई हिंसक घटनाओं की तस्वीरें आ रही हैं. मोहम्मद यूनुस ने भी इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने माना है कि देश में जनजीवन सामान्य नहीं है और उनकी सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं. यूनुस ने कहा कि पूरी व्यवस्था चरमरा गई है, नई सरकार बन गई है और हमें फिर से शुरुआत करनी होगी. वहीं बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराने की मांग हो रही है.

Kolkata Doctor Murder मामले में विरोध प्रदर्शन के बीच हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को ‘छुट्टी पर जाने’ को कहा

शेख हसीना लड़ेंगी चुनाव

शेख हसीना के बेटे सजीब ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि आवामी लीग पार्टी चुनाव में हिस्सा लेगी. वहीं यूनुस की अंतरिम सरकार में गृह विभाग के सलाहकार सखावत हुसैन ने इस संबंध में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर शेख हसीना देश लौटती हैं और फिर से राजनीति करती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. हुसैन ने कहा कि हसीना को नए चेहरों के साथ आवामी लीग का पुनर्गठन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हसीना अशांति फैलाने की कोशिश करती हैं तो कानून उनसे निपटेगा. ऐसी भी खबरें हैं कि बांग्लादेश में अभी चुनाव कराने की कोई तैयारी नहीं है।