India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam terror attack: पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में माना कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से आतंकवाद को पाल रहा है। उन्होंने ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज की पत्रकार यल्दा हकीम से बात की। इसमें उनसे पूछा गया, ‘क्या आप स्वीकार करते हैं कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है?’ जवाब में आसिफ ने सनसनीखेज कबूलनामे में कहा, ‘हां, हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं।’

उनके इस बयान से भारत का रुख मजबूत हुआ है। भारत लगातार वैश्विक मंच पर कहता रहा है कि पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद का समर्थन करती है। लेकिन पाकिस्तान ने अपनी आतंकवाद नीति के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए आतंकवादी संगठनों का समर्थन किया, क्योंकि यह उनकी रणनीति का हिस्सा था।’ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए पाकिस्तान को दोष देना अनुचित है, क्योंकि वह पश्चिमी देशों के निर्देश पर काम कर रहा था। बयान से पाकिस्तानी नाराज़

हालाँकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके लिए वे अमेरिका से अरबों डॉलर लेते थे, जिसके दम पर पाकिस्तानी नेताओं और जनरलों ने खूब पैसा कमाया है। हालाँकि, पाकिस्तानी भी उनके बयान से खुश नहीं हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘यह जोकर ख्वाजा आसिफ अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर भारत की तरफ से आकर यह स्वीकार कर रहा है कि ‘हमने 30 साल तक गंदा काम किया है’, क्या वह भारत का पक्ष ले रहा है या पाकिस्तान का रक्षा मंत्री बनकर पाकिस्तान का बचाव करने आया है? पाकिस्तान के लिए ऐसे नाजुक समय में यह कितना शर्मनाक बयान है!’

जुमे की नमाज में करना होगा ये काम, पहलगाम हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी का नया रूप आया सामने, मुसलामानों को दे दिया ये पैगाम

भारत छोड़िए पहलगाम हमले पर अमेरिका ने दिया ऐसा जवाब, मुंह ताकता रह गया पाकिस्तानी पत्रकार. भरी महफिल में दिखा दी कंगाल पाक को उसकी औकात

जम्मू-कश्मीर LoC पर मची तबाही, भारत ने की जवाबी कार्रवाई