India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Comment On Muslims : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों को लेकर अक्सर पाकिस्तान में हड़कंप मचा रहता है। अब इसी कड़ी में सीएम योगी का बयान चर्चा में है। हाल ही में यूपी के सीएम ने कहा था कि यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। अब इसको लेकर एक यूट्यूबर ने पाक आवाम से पूछा कि हमें बताया जाता है कि भारत में नमाज पढ़ने और ईद सेलिब्रेट करने पर पाबंदी है, लेकिन वहां के नेता ने कहा कि हम अपने मुसलमानों को सुरक्षा देंगे। इसपर पाकिस्तानी जनता की अलग-अलग सोच सामने आई है।

भारत में मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, ये हमारी बदकिस्मती है। हिंदू जो कहते हैं, उस पर वो अमल करते हैं, लेकिन हम जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते। उनका कहना है कि इंडिया में जो हमारे दोस्त हैं, वो तो बहुत अच्छी तरह से ईद सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा नहीं है कि वहां कोई जुल्म हो रहा है। इधर तो हिंदू-ईसाई बहुत कम हैं, लेकिन वहां एक घर मुस्लिम का है तो 50 घर हिंदुओं के हैं। वो हमसे अच्छी तरह उनका ख्याल रखते हैं।

‘वो हमसे ज्यादा अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं ईद’

पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर शोएब चौधरी के चैनल रियल एंटरटेनमेंट टीवी से बात करते हुए एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि, मारा मुल्क खुश हैं, ठीक है महंगाई है तो रोना-धोना चलता रहता है, लेकिन इंडिया उन मुसलमानों का मुल्क है। इसकी हमें तुलना नहीं करना चाहिए। मेरे दोस्त हैं इंडिया में। वो हमसे ज्यादा अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं ईद। ऐसा नहीं है कि वहां जुल्म करते हैं. मजहब के मामले में हम कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। एक इंसानियत के मामले में अच्छे हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर असद ने कहा, मुझे लगता है कि इंडिया में मुसलमानों को मुश्किलात का सामना करना पड़ता है। वहां हिंदू उनको तंग करते हैं।

तो वहीं एक दूसरे शख्स ने कहा कि, हमें तो यही बताया जाता है कि भारत में मुसलमान सेफ नहीं हैं। अच्छी तरह से ईद नहीं मना पा रहे हैं। वहां उनको वो आजादी नहीं है। एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान के हिंदू होली मनाते हैं तो यहां फतवा जारी हो जाते हैं, लेकिन भारत में सभी एक्टर और नेता एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। जब बड़े लोग मैसेज देते हैं तो वो छोटों तक पहुंचता है। हमारे यहां के लोगों को भी ऐसा करना चाहिए।

सीएम योगी ने मुस्लिमों को लेकर क्या बयान दिया था?

एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा था कि अगर 2017 से पहले दंगों में हिंदुओं की दुकानें जल रही थीं तो मुसलमानों की दुकानें भी जल रही थीं, लेकिन 2017 के बाद दंगे बंद हो गए। सीएम योगी ने कहा, 100 हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित है। लेकिन क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? नहीं। बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। अफगानिस्तान में क्या हुआ? अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें इससे पहले ही सावधान हो जाना चाहिए।

इस मुस्लिम देश में रातोंरात नई सरकार का हुआ गठन, सुबह हुई तो लोगों के उड़ गए होश

देखो चांद आया.. चांद नजर आया! सऊदी अरब में कल मनाई जाएगी ईद, इन देशों में भी सजेंगी मस्जिदें